गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनबाग के हिंदी विभाग में विभागीय परिषद का गठन
तीर्थ चेतना न्यूज
नैनबाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनबाग के हिंदी विभाग में विभागीय परिषद का गठन किया। इस मौके पर परिषद के बैनर तले शैक्षिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
मंगलवार को कॉलेज के हिंदी विभाग मे आयोजित कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डा. ंमंजू कोगियाल के नेतृत्व में विभागीय परिषद का गठन किया गया। इस मौके पर डा. कोगियाल ने कहा कि परिषद के बैनर तले छात्रों/छात्राओं में अकादमिक कौशलों की वृद्धि तथा नेतृत्व क्षमता विकसित करने हेतु नाना शैक्षिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सुमिता श्रीवास्तव ने कहा कि विभागीय परिषद छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है।
हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. मंजू कोगियाल के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग किया।
निबंध प्रतियोगिता का विषय ष् वैश्विक संबंधों को अक्षुण बनाए रखने में हिंदी की भूमिका रहा।
काव्य पाठ में वीर रस से ओतप्रोत कविताएं सुनाई गई तथा विभिन्न कवियों व लेखकों के पोस्टर बनाए गए। प्रतियोगिताओं के परिणामों की श्रृंखला में दीपा क्षेत्री ने प्रथम स्थान, सिमरन नौटियाल द्वितीय स्थान तथा पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में डॉ. ब्रीश कुमार डॉ. दिनेश चंद्र,डॉ. मधुबाला जुवांठा तथा डॉ. चतर सिंह थे। कार्यक्रम मेंविनोद चौहान भुवन चंद्र डिमरी, रोशन रावत , अनिल नेगी आदि उपस्थित थे।