गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज जसपुर में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज जसपुर में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतन न्यूज

जसपुर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, जसपुर में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के छठें दिवस प्रतिभागियों ने इंडस्ट्रियल विजिट किया।

इंडस्ट्रियल विजिट के तहत उद्यमियों के द्वारा मशरूम कल्टीवेशन तथा फिशरी फार्मिंग की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को सूरजन नगर में स्थित चौहान ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड में विजिट कराया गया इसके संस्थापक अनुज चौहान जी द्वारा प्रतिभागियों को कई प्रकार के मशरूम की जानकारी दी गयी।

उन्होंने बटन मशरूम के कल्टीवेशन के लिए पूर्ण जानकारी दी । साथ इकाई का भ्रमण भी कराया। जिसमें कैसे मशरूम का उत्पादन किया जाता है। उसके लिए क्या-क्या तैयारी करनी होती है।

कैसे ग्रो बैग, कंपोस्ट, रसायन आदि का उपयोग किया जाता है ? क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए उसके लिए संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे कंपोस्ट खाद की परत तैयार की जाती है तथा उसके ऊपर मशरूम के बीज या स्पान को मिलाया जाता है और मशरूम जर्मिनेशन से लेकर बाजार तक पहुंचाने की पूर्ण जानकारी दी।

प्रतिभागियों ने श्री अनुज चौहान जी से मशरूम कल्टीवेशन में आने वाली समस्याओं के निदान की जानकारी ली।मत्स्य पालन में रुचि रखने वाले प्रतिभागियों को ग्राम दुल्हेपुर पट्टी जाट के हमजा फिश फीड फॉर्म  में विजिट कराया गया।

फिश फीड फॉर्म के प्रबंधक अब्दुल कादिल ने प्रतिभागियों को फिश फार्मिंग की पूर्ण जानकारी दी , किस प्रकार से तालाब तैयार किया जाता है ,खाद का प्रयोग ,रासायनिक उत्पाद तथा कृत्रिम और प्राकृतिक भोजन की अवधि तथा मार्केटिंग के विषय में जानकारी दी। विजिट के दौरान समस्त प्रतिभागी , नोडल डॉ० बिनीता बिष्ट , डॉ० नीति गोयल एवं देवभूमि उद्यमिता योजना की टीम से अनुराग शर्मा उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *