गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैखरी में इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चंद्रबदनी नैखरी में स्नातक प्रथत वर्श के छात्र/छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसके माध्यम से छा़/छात्राआंे को कॉलेज और इससे जुड़े विषयों के बारे में जानकारी दी गई।
शुक्रवार को आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम में कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। छात्र छात्राओं ने प्रार्थना सभा में सर्वप्रथम मेरी मिट्टी मेरा भारत पर शपथ ली गई ।
उसके पश्चात इंडक्शन प्रोग्राम प्रारंभ हुआ कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती सौम्या कपटियाल ने बी ए प्रथम सेमेस्टर के बच्चों को विषय के चयन के विषय में विस्तार स्वरूप से चर्चा पर चर्चा की तत्पश्चात करियर काउंसलिंग के तहत पंजीकरण कार्यक्रम के तहत बच्चों को फॉर्म आवंटित किए गए जिसमें कार्यक्रम की संयोजक सुश्री वंदना सिंह ने जीवन में करियर काउंसलिंग के महत्व के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक बतलाया।
इसी क्रम में एनएसएस कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर सुश्री अनुभव फोनिया ने एंट्री ड्रग सेल के बारे में बच्चों को विस्तृत रूप में जानकारी प्रदान की। एवम एंट्री ड्रग सेल संबंधी शपथ भी बच्चों को दिलवाई गई ।उक्त इंडक्शन प्रोग्राम प्राचार्य महोदय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तथा कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।