गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर के छात्रों की विधायक से गुहार

देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर के छात्र/छात्राओं ने क्षेत्रीय विधायक से गुहार लगाई है। विद्यार्थी कॉलेज में कक्षा कक्ष चाहते हैं। ताकि उनकी पढ़ाई हो सके।
मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर अस्तित्व में तो आ गया। मगर, धरातल पर अभी कॉलेज के पास भवन नहीं है। 400 छात्र संख्या वाला कॉलेज पॉलीटेक्निक के चार कक्षों में चल रहा है। परेशान छात्र/छात्राओं ने क्षेत्रीय विधायक से इस संबंध में गुहार लगाई है।
शुक्रवार को प्रिंसिपल डा. डीएस मेहरा के माध्यम से विधायक को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में छात्राओं ने कक्षा कक्ष न होने से हो रही दिक्कतों का जिक्र किया है। छात्रों में इस बात की भी नाराजगी है कि कागजों में डिग्री कॉलेज खुलकर सरकार झांकने तक को नहीं आती।
ज्ञापन देने वालों में शालिनी, संजना , आरती , अभिषेक , नंदनी, स्वाति , अविनाश, अनीशा , रोहित , ईशा प्राचार्य डॉ. डी.एस. मेहरा के नेतृत्व में प्राध्यापकों के प्रतिनिधि मंडल ने छात्रों की गंभीरसमस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक से तत्काल संपर्क किया। इस पर माननीय विधायक सहदेव पुंडीर ने एक सप्ताह के भीतर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।