गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में विधिक साक्षरता एवं कॅरियर काउंसिलिंग

कर्णप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग में विधिक साक्षरता शिविर एंव कॅरियर काउंसिलिंग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें छात्र/छात्राओं को कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई।
शुक्रवार को कॉलेज सभागार में सीनियर सिविल जज छवि बंसल छात्र एंव छात्राओ को विधिक जानकारी दी गयी। साइबर क्राइम, जालसाजी, गर्भवती महिलाओ के गर्भ पल रहे शिशु लिंग जांच,बैक जालसाजी के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि ये कैसे अपराध के रूप में आते हैं।
उन्होंने छात्र/छात्राआें को जागरूक बनने का आहवान किया। इस अवसर पर सी ओ कर्णप्रयाग, तहसीलदार कर्णप्रयाग, ने भी छात्र एंव छात्राओ को महत्वपूर्ण विधिक जानकारी दी एवं छात्र एंव छात्राओ के की समस्याओ का समाधान भी किया। इससे पूर्व महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एम एस कण्डारी द्वारा शिविल जज कर्णप्रयाग का पुष्प गुच्छ एंव स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ आर सी भट्ट, डॉ एस आर सिंह, डॉ वाई सी नैनवाल, डॉ रूपेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ इन्द्रेश पाण्डेय, डॉ नेतराम, डॉ कीर्तिराम डगवाल, डॉ हरीश चन्द्र रतूडी,डॉ राधा रावत, डॉ कविता पाठक, डॉ चन्द्रावती टमटा, डॉ वी आर अंन्थवाल, डॉ शीतल देशवाल, डॉ भरत लाल, डॉ चन्द्रमोहन जस्वाण, डॉ मृगांक मलासी डॉ कीर्तिराम डगवाल, डॉ एम एल शर्मा,श्रीमती मीना रियाल, श्री जे एस रावत, भगत कुमार, सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एंव छात्र छात्राये उपस्थित थे।