जूनियर हाई स्कूल कठूड़ की दो छात्राओं को सीएम उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति
तीर्थ चेतना न्यूज
खोलाचौंरी। पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक स्थित गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल, कठूड़ की दो होनहार छात्राओं इंदिरा नेगी और सोनम का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति हेतु हुआ है।
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना में चयन हेतु विभिन्न स्तरों पर हुए ट्रायल के बाद गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल, कठूड़ की दो छात्राओं इंदिरा नेगी और सोनम का चयन जिला स्तर पर अंतिम तौर पर हो गया है। इससे स्कूल और क्षेत्र भर में खुशी का माहौल है।
विभिन्न स्तरों पर शानदार प्रदर्शन करने वाली उक्त छात्राओं का स्कूल में वार्म वेलकम किया गया। स्कूल परिवार ने दोनों होनहार खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक यशदेव सिंह रावत, हेमंत गैरोला, अजय भटट, गीता बिष्ट, कैलाश पंवार मौजूद रहे।