जीजीआईसी ऋषिकेश में बोर्ड परीक्षा की टॉपर छात्राएं सम्मानित

ऋषिकेश। राजकीय बालिका इंटर कालेज, ऋषिकेश में बोर्ड परीक्षा में स्कूल स्तर पर टॉपर रही छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल और शिक्षिकाओं ने टॉपर छात्राओं की हौसलाफजाई करते हुए आगे और बेहतर करने हेतु शुभकामनाएं दी।
शुक्रवार को स्कूल की प्रिंसिपल दीना राणा के नेतृत्व में स्कूल में 10 वीं और 12 वीं की टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया गया। हाई स्कूल में हाई स्कूल में दिव्या कंडवाल 93.2 प्रतिशत, अंजुम आरा 90.2 प्रतिशत, वंशिका 87.4 प्रतिशत, बबली 86 प्रतिशत, अंजली कपरूवाण 81.2 प्रतिशत और श्वेता 81 प्रतिशत।
12 वीं में अलिफतारा खातून 85.6 प्रतिशत, प्रियंका 80.6 प्रतिशत, अनीषा साहू और अनुराधा 78.4 प्रतिशत और पूजा भटट ने 75.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस मौके पर प्रिंसिपल ने टॉपर छात्राओं की सराहना की। कहा कि अन्य छात्राओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।
बताया कि टॉपर छात्राओं के सम्मान में 15 अगस्त को समारोह आयोजित किया जाएगा।