जीजीआईसी ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। राजकीय बालिका इंटर कालेज, ऋषिकेश में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस नाना कार्यक्रमों के माध्यम से धूमधाम से मनाया गया।
रविवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज, ऋषिकेश में एनएसएस का 54 वां स्थापना दिवस आदर्श वाक्य मै नहीं बल्कि आप पर फोकस करते हुए मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निर्मला रावत ने एनएसएस पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया कि स्वैच्छिक और सामुदायिक सेवा को प्रमोट करने के उददेश्य से 24 सितंबर 1969 को एनएसएस ने आकार लिया।
स्कूल की प्रिंसिपल दीना राणा ने स्वयं सेवियों का आहवान किया कि एनएसएस के अनुभवों को जीवन में उतारें। समाज के प्रति दायित्वों को गंभीरता से लें।
स्थापना दिवस पर एनएसएस इकाई के स्वयं सेवियों ने स्कूल परिसर और आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही पौधे रोपे और इनकी संरक्षण का संकल्प भी लिया।
दूसरे सत्र में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में अभिभावक संघ की अध्यक्ष श्रीमती नीता बगियाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती उमा पाटनी ने किया। इस मौके पर रचना अग्रवाल आदि मौजूद थे।