जीजीआईसी राजपुर रोड में अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम

जीजीआईसी राजपुर रोड में अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष मे, मासिक धर्म की कुरीतियों और भ्रांतियों के उन्मूलन व छात्राओं के मार्गदर्शन हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मंगलवार को ह्यूमैनिफाई फाउंडेशन ने लड़कियों के मासिक धर्म व स्वास्थ्य से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम किया । इस कार्यक्रम में ह्यूमैनिफाई के फाउंडर चेयरमैन नीरज गेरा ने विद्यालय की छात्राओं को साथ में मासिक धर्म जैसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण विषय से संबधित कुछ अति आवश्यक जानकारी दी और पीरियड्स से जुड़ी हुई कुरीतियों व भ्रांतियों के बारे में एक अनूठे अंदाज में कार्यशाला आयोजित की।

इस मासिक धर्म सजगता कार्यक्रम में न केवल छात्राएं उपस्थित थी, बल्कि शिक्षिकाओं ने भी इस कार्यशाला में भाग लिया । इस दौरान नीरज गेरा, जो की एक सोशल डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफर भी है, ने पीरियड्स के दौरान महिलाओं व लड़कियों को होने वाली समस्यायों और कुरीतियों को सशक्त तरीके से उजागर किया । उन्होंने पीरियड्स पर अपनी फोटो सीरीज दिखाते हुए छात्र व छात्राओं को मासिक धर्म व लिंग भेदभाव आदि अलग अलग विषयों पर जागृत व संवेदनशील किया ।

छात्राओं ने मासिक धर्म से संबंधित विषय को इस अनूठे अंदाज में सपष्टता से समझाने के लिए आयोजको का धन्यवाद किया ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई व अध्यापिकाएं श्रीमती सुबोधिनी जोशी, श्रीमती कविता सिंह, विजयलक्ष्मी यादव, वनिता शाह, सुष्मिता जोशी, रितु मलिक, प्रभा त्यागी, रूबी त्यागी, शिवानी, निधि, पूनम, मधु, प्रेमलता, श्वेता, कुसुम, पुष्पा, रीता, कृष्णा, उषा, मीनाक्षी, सुमन आदि मौजूद रहें ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *