पर्यटकों के लिए एक सितंबर से खुलेगा “एफआरआई”, एक दिन में 100 पर्यटक ही कर पाएंगे दीदार, यहां करें आवेदन

पर्यटकों के लिए एक सितंबर से खुलेगा “एफआरआई”, एक दिन में 100 पर्यटक ही कर पाएंगे दीदार, यहां करें आवेदन
Spread the love

देहरादून। कोरोना का असर कम होने पर केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के निर्देश पर वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) परिसर को एक बार फिर पर्यटकों के लिए एक सितंबर से खोल दिया जाएगा।

संस्थान निदेशक अरुण सिंह रावत ने बताया कि पहले चरण में प्रतिदिन 100 पर्यटकों को ही परिसर में दाखिल होने की इजाजत दी जाएगी। पर्यटकों को संस्थान परिसर में दाखिल होने, भ्रमण करने और म्यूजियम देखने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना होगा।

पर्यटक fri.icfre.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि कोरोना की दूसरे लहर शुरू होने पर संस्थान परिसर में 100 से अधिक वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण हो गया था। इसके बाद संस्थान निदेशक के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से परिसर को मॉर्निंग वॉकर्स और पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।

Amit Amoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *