शिक्षा मंत्री के गृह जिले में शिक्षा विभाग में अधिकारियों का टोटा
डीईओ बेसिक, माध्यमिक के साथ ही वित्त अधिकारी का पद भी रिक्त
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के गृह जिले पौड़ी में शिक्षा विभाग में अधिकारियों का टोटा है। जिले में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक और माध्यमिक का पद रिक्त है। जिले में वित्त अधिकारी की भी तैनाती नहीं हो सकी है।
राज्य के सबसे अधिक ब्लॉकों और क्षेत्रफल के दृष्टि से पांचवे सबसे बड़े जिले पौड़ी में शिक्षा विभाग में अधिकारियों की कमी हैै। जिले में मात्र मुख्य शिक्षा अधिकारी ही तैनात हैं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हाल ही में सेवानिवृत्त हो चुके हैंं। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक का पद का लंबे समय से रिक्त चल रहा है।
स्कूलों की संख्या के लिहाज से सबसे बड़े जिलें में शामिल पौड़ी जिले में वित्त अधिकारी का पद भी रिक्त है। इससे शिक्षा विभाग के प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। खासकर स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी समय नहीं निकाल पा रहे हैं।