हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में झंगोरे की खीर, रायता और कांग्रेस

हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में झंगोरे की खीर, रायता और कांग्रेस
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

हरिद्वार। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र मंे झंगोरे की खीर, पहाड़ी ककड़ी का रायते के साथ ही यहां कांग्रेस की 2024 के आम चुनाव की तैयारियां स्पष्ट होने लगी हैं।

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में कांग्रेस सक्रिय हो गई है। हरिद्वार संसदीय सीट पर कांग्रेस की सक्रियता ज्यादा असरदार दिख रही है। यहां से दो बार सांसद रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नाना कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच सक्रिय हैं। इन दिनों में हरदा की सक्रियता खासी बढ़ गई हैं।

दिग्गज नेता हरीश रावत अपनी खास शैली में जनता के बीच पहुंच रहे हैं। हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत के कार्यक्रम में उन्होंने लोगों झंगोरे की खीर और पहाड़ी ककड़ी का रायता परासो। सभा में लोगों की समस्याओं को उठाया। उनके सांसद और मुख्यमंत्री रहते हुए किए गए कार्यों को भी गिनाया।

कुल मिलाकर हरिद्वार संसदीय सीट पर कांग्रेस में प्रत्याशी को लेकर स्थिति अब तेजी से स्पष्ट होने लगी है। कांग्रेसी भी मानने लगे है कि हरदा हरिद्वार सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। उनकी बॉडी लैंग्वेज, हरिद्वार में सक्रियता भी इस ओर इशारा कर रही है। हालांकि उन्होंने अभी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा और पार्टी के निर्णय का मामला बताते रहे हैं।

कांग्रेस के दिग्गज नेता डा. हरक सिंह रावत भी हरिद्वार से लोक सभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। वो कई बार सार्वजनिक तौर पर अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *