शिक्षा विभाग में होंगे बारहमासी तबादले
खास परिस्थितियों के तहत शासन ने दी हरी झंडी
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के स्थानांतरण अब वार्षिक स्थानांतरण की खोल से बाहर निकल चुके हैं। अब शिक्षकों के तबादले बारहमासी ( ऑल वेदर ) हो सकेेंगे।
जी हां, अभी तक शिक्षकों के तबादले वार्षिक आधार पर होते थे। हालांकि कुछ खास मामलों में कभी भी होते रहे हैं। अटैचमेंट सदाबहार व्यवस्था के तौर पर उपलब्ध है। बरहहाल, अब सरकार ने शिकों के तबादलों को वार्षिक तबादला की खोल से बाहर निकाल दिया है।
अब शिक्षकों के तबादले बेमौसमी भी हो सकेंगे। यानि बारहमासी ऑल वेदर तबादले जारी रहेंगे। कुछ खास परिस्थितियों के मददेनजर शासन ने इस व्यवस्था को हरी झंडी दी है। इस व्यवस्था का सही से उपयोग हुआ तो ये स्कूलों के लिए अच्छी साबित हो सकती है।
इस व्यवस्था के तहत स्कूल में विषय का शिक्षक न होना, छात्र संख्या शून्य होने, छात्र संख्या न्यून होने, मध्य सत्र में सेवानिवृत्ति, दीर्घ अवकाश के मामलों में बीच सत्र में स्थानांतरण किए जा सकेंगे।