डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल ऋषिकेश का 10 वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत

डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल ऋषिकेश का 10 वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत
Spread the love

जासिया हारून 98 प्रतिशत अंक के साथ रही टॉप

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। सीबीएसई 10 वीं के रिजल्ट में डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल, ऋषिकेश के छात्र/छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। स्कूल की जासिया हारून में 98 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में टॉप किया।

डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल, ऋषिकेश का 10 वीं कर रिजल्ट गुणवत्ता के साथ शत प्रतिशत रहा। स्कूल के 79 छात्र/छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। 100 छात्र/छात्राओं ने 80-89 प्रतिशत अंक हासिल किए। जासिया हारून 98, श्रृष्टि चौहान97.6, सार्थक कपर्वांण 96.8, समृद्धि सिंघल 96.8 स्कूल स्तर पर प्रथम तीन स्थानों में रही।

इसके अलावा आकराती सिवारे 96.4, अनुज चौहान 96.4, शिवानी तिवारी 96.4, अन्वया भट्ट 96.2, प्रणवी गांधी 96, प्राची राय 96, आयुषी गोसाईं 96, संस्कृति खरोला 96, संवी राणा 96, वत्सल राय 95.8, अनुष्का शर्मा 95.8, शिव कुडियाल 95.6, हिमानी श्रीवास्तव 95.4, पवनी सेहगल 95.4, मुकुल भट्ट 95.4, नंदिनी शर्मा 95.4, साकेत सिंह95.2, काव्यांजलि तोमर 95.2, कामाक्षी गवरी 95, आन्या तायल 95, नित्या बिष्ट 95, सौम्यल शर्मा 95, अनुज नौटियाल 95, कनिष्क भट्ट 94.8, समीक्षा शर्मा 94.6, पीयूष रावत 94.6, दिव्यम बिष्ट 94.6, शिरसा गुरंग 94.6, आयुषी भारती 94.6, उज्ज्वल भट्ट 94.4, अंशुल बिष्ट 94.4, अनशिका रावत 94.2, सानिध्य उनियाल 94.2, खुशी कुडियाल 94.2, दक्ष चौधरी 94, तनिष्का भट्ट 93.4, जिज्ञासा रतूड़ी 93.2 तृप्ति मंडोलिया 93.2, नितिन धनोला93, भूमि मेहता 93, रिया छाबरा 92.8, शुभांग नौटियाल 92.4, आयुष थपलियाल 92.4, हर्षित रतूड़ी 92. 4, नमिष उप्पल 92.2, आदित्य सिंह 92.2, सत्यम शर्मा 92.2, शिवम शर्मा 92, सौर्य भंडारी 92, आदित्य अग्रवाल 91.6, विनायक सिंह 91.6 अवि रावत 91.4, मुस्कान बिष्ट 91.4, प्रहवी भारद्वाज 91.4, सानवी पलीवाल 91.2, अथर्व अग्रवाल 91.2, एंजेला गुसाईं 91, जिया अले 91, अथर्व बिष्ट 91, साक्षी कंसवाल 91, आराधना उनियाल 90.8, ईशान ज़ख्मोला 90. 8, प्रियांश धमांडा 90.6, रसेश उनियाल 90.6, सुधांशु बिजलवान 90.4, मुकेश यादव 90.2, ओजस्वी भट्ट 90, आदित्य राज 90, खुशी भट्ट 90, हर्ष सैनी 90, नमन 90, प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

स्कूल के प्रिंसिपल शिव सहगल ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी सफलता का श्रेय विद्यार्थियों, उनके परिजनों एवं अध्यापकों को दिया।

स्कूल के चेयरमैन पूर्व कुलपति ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज ने भी सभी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *