उन्नत भारत अभियान के तहत बझेत के ग्रामीणों ने जाना रोजगार सृजन के तरीके
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, रायपुर द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लिए गए बझेत गांव में स्थानीय उत्पादों से स्वरोजगार विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।
शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला का कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. वंदना शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। विषय विशेषज्ञ हेसको संस्था की उपाध्यक्ष डॉ किरण ने थीं ।
उन्नत भारत अभियान की समन्वयक डॉ सुनीता नौटियाल ने सर्वप्रथम इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि, विषय विशेषज्ञ, प्राध्यापकों , ग्राम प्रधान श्रीमती आरती खन्ना व समस्त ग्रामीणों का स्वागत किया तथा बताया कि वह विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी व अनुभव से लाभ उठाकर अपने स्थानीय उत्पादों जैसे मंडुवा , झंगोरा , हल्दी , चौलाई , मक्का , अदरक आदि द्वारा किस प्रकार स्वयं के लिए रोजगार उत्पन्न कर सकते हैं ।
डॉ किरण नेगी , श्रीमती मालती सेमवाल व श्रीमती नीमा जोशी जी द्वारा ग्रामीण महिलाओं को हेसको संस्था द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों व उसकी प्रक्रिया से अवगत कराया गया ।
उन्होंने हेसको संस्था में चल रहे विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्रामों के बारे में महिलाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी और बताया कि वे समय समय पर आयोजित इन ट्रेनिंग कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर लाभ उठा सकती हैं। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा अपने अनुभव भी साझे किए गए।
उन्होंने भी अपने द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। ग्राम प्रधान आरती खन्ना द्वारा हेसको संस्था से आए विषय विशेषज्ञों व महाविद्यालय के प्राध्यापकों का इस कार्यशाला के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने हेसको में चल रही ट्रेनिंग प्रोग्रामों के प्रति उत्साह दिखाया और कहा कि वे मौका मिलने पर उन ट्रेनिंग प्रोग्रामों में अवश्य प्रतिभाग करेंगी । कार्यक्रम में प्रो सुरेश नौटियाल, डॉक्टर सरिता तिवारी , डॉ शशि बाला उनियाल, डॉक्टर सुमन गुसाईं , रेखा चमोली , डॉ श्रुति चौकीयाल , श्रीमती गुड्डी देवी, श्रीमती बसंती देवी , रामपाल जी , मोनिका हेमलता, रीना तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।