सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा में फुटहिल्स एकेडमी की गायत्री चौहान ने 98 प्रतिशत अंक के साथ किया टॉप
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। सीबीएसई की 10 वीं बोर्ड परीक्षा में फुटहिल्स एकेडमी की गायत्री चौहान ने क्षेत्र भर के स्कूलों में टॉप किया।
सीबीएसई की 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में फुट हिल्स एकेडमी के छात्र/छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। स्कूल की छात्रा गायत्री चौहान ने 98 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल के साथ ही सीबीएसई बोर्ड से संबंध स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गायत्री ने अपनी सफलता को श्रेय स्कूल की प्रिंसिपल, शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ ही अपनी माता गीता चौहान और बड़ी बहन गरिमा चौहान को दिया।
गायत्री चौहान ने कड़ी मेहनत के बूते सफलता हासिल की। गायत्री की सफलता इसलिए खास है कि उन्होंने बगैर किसी टयूशन के ये उपलब्धि हासिल की है। गायत्री की बड़ी बहन भी होनहार छात्रा है और श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी में विज्ञान स्नातक में अध्ययनरत है।