डीएसबी इंटरनेशनल के बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्र हुए सम्मानित

डीएसबी इंटरनेशनल के बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्र हुए सम्मानित
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश के बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया।

गुरूवार को स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ स्कूल के संगीत शिक्षक द्वारा जी 20 पर आधारित गीत के साथ हुआ। इसके बाद स्कूल के चेयरमैन पूर्व कुलपति ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज व मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक देहात श्रीमती कमलेश उपाध्याय के द्वारा सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में सिटी टॉपर छात्र वैभव जोशी को 21 हजार रुपये व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

विज्ञान वर्ग में अंशिका कपरूवान, वाणिज्य वर्ग में सिया चंदानी और विधि चावला को 11-11 हजार रुपये, इसके अतिरिक्त छात्र छात्राओं दिव्याक्षी, काव्य शर्मा, ममता पंत एवं राशि अरोड़ा को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

इसी के साथ 10वीं कक्षा में सिटी टॉपर रहे छात्रा जासिया हारून को 21 हजार रुपये एवं सृष्टि चौहान को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इस अवसर स्कूल के चेयरमैन पूर्व कुलपति ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप कहीं भी किसी भी स्थान पर अब जाएंगे, भविष्य में नई-नई ऊंचाइयों को छूएंगे।

कहा कि एक बात का हमेशा ध्यान रखना आप अपनी जड़ों से जुड़े रहना। जो वृक्ष अपनी जड़ों से जितना मजबूती से जुड़ा हुआ होता है वही आसमान छूता है। महाराज जी ने कहा कि आज मैं अपने गुरुदेव को याद कर रहा हूँ जिनकी स्मृति में इस विद्यालय की स्थापना हुई। कहा कि महाराज का यह सपना था कि एक दिन यह विद्यालय पूरे राज्य और देश में अपना नाम रोशन करे और उनका यह सपना सार्थक हुआ है।

पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय जी ने छात्र- छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि आपने न सिर्फ अपने विद्यालय का बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य का गौरव बढ़ाया है। पुलिस अधीक्षक जी ने प्रधानाचार्य व अध्यापकों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि अध्यापक ही बच्चों को तराशने का कार्य करते हैं।

इसके बाद नारी सशक्तिकरण पर शानदार गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, एमसी त्रिवेदी जी, जीआर आडवाणी, विनोद अग्रवाल, अशोक शर्मा, दीप शर्मा जी तथा विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *