गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर और मीठी बेरी में नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर और मीठी बेरी में नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून/हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मीठी बेरी में नशा मुक्त उत्तराखंड के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में एंटी ड्रग प्रकोष्ठ के बैनर तले नशा मुक्ति पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते हुए देवभूमि को नशा मुक्त बनाने के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

छात्र/छात्राओं ने नशा मुक्त उत्तराखंड का संकल्प लेते हुए कहा कि इसके लिए अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित और जागरूक करेंगे। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एन डी तिवारी जी द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की नसीहत दी गई, उन्होंने बताया कि नशा किसी भी प्रकार का हो वह जीवन को बर्बाद कर देता है, इसलिए जरूरी है कि नशे के खिलाफ हम समाज के साथ मिलकर अभियान चलाएं ।

एंटी ड्रग प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉक्टर मुक्ता डंगवाल ने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया, उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के उद्देश्यों में जागरूकता सृजन कार्यक्रमों स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय को लक्षित करने, समुदायों में आश्रित आबादी की पहचान करने, उन्हें परामर्श एवं उपचार देने की व्यवस्था प्रदान की जाती है ।

डॉ. सुनैना रावत ने कहा कि यह एक कटु सत्य है कि नशीले पदार्थों के सेवन से पीड़ित व्यक्ति को पारिवारिक एवं सामाजिक अलगाव और लोगों की उपेक्षा का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण उन्हें मानसिक और शारीरिक कष्ट एवं आघात पहुंचता है।

डॉक्टर नीतू बलूनी ने इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाना बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। अंत में कार्यक्रम की नोडल अधिकारी द्वारा सभी वक्ताओं का और छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

हरिद्वार। गवनमेंट डिग्री मीठी बेरी( हरिद्वार)में नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थों के निषेध हेतु महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना गौतम के दिशा निर्देशन में एक रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एंटी ड्रग समिति की संयोजक डॉ सुनीता बिष्ट,डॉ सत्येंद्र कुमार ,डॉ सुनील कुमार ,डॉ अरविंद वर्मा , कुलदीप चौधरी , डॉ लीना रावत,डॉ सुमन पांडे , डॉ लक्ष्मी मनराल, श्री शशिधर उनियाल, कुलदीप, सूरज ,श्रीमती पूनम एवं दर्शन ,कंचन,सोनाली, तनु हिमानी , निशा सोनू ,आरती ,सौरभ ,गुलफाम ,पार्वती, काजल, पूजा, ईशा, संदीप, अंशु ,प्रियंका, दिव्या, प्रिया, मिथिलेश ,सपना ,आंचल ,सुरभि , मनीषा अन्नू मंझली, साक्षी ,सुरभि ,सपना, मिथिले,शस्वाति ,शिवानी आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *