नॉर्थ जोन यूथ फेस्टिवल अनंतनाद में दून विश्वविद्यालय का शानदार प्रदर्शन

नॉर्थ जोन यूथ फेस्टिवल अनंतनाद में दून विश्वविद्यालय का शानदार प्रदर्शन
Spread the love

तीन प्रतिस्पर्द्धाओं में मिला स्थान, दो छात्राएं नेशनल के लिए चुनी गई

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित इंटर-यूनिवर्सिटी नॉर्थ जोन यूथ फेस्टिवल अनंतनाद- 2024 में दून विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 में से तीन प्रतिस्पर्द्धाओं में स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय की दो छात्राएं वाद विवाद प्रतियोगिता में नेशनल के लिए चुनी गई।

पंजाबी विश्वविद्यालय की मेजबानी में आयोजित 37 वें महोत्सव का उद्देश्य रचनात्मकता, संस्कृति, शांति और सद्भाव को बढ़ावा देना है। यह उत्सव प्रतिस्पर्धा की एक स्वस्थ भावना पर बनाया गया है जो युवा दिमाग को अपनी छिपी प्रतिभा का पता लगाने और देश के विभिन्न हिस्सों से अपने समकक्षों के साथ बातचीत करने का अवसर प्रदान करेगा।

अनंतनाद-2024 को जीवंत उत्सव बनाने के लिए वर्ष 31 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में विभिन्न स्थानों पर पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान संगीत, नृत्य, नाटक, रंगमंच और ललित कला जैसी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

इस महोत्सव में पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड सहित लगभग 1500 छात्रों, शिक्षकों और विशेषज्ञों ने भाग लिया है। अनंतनाद में 26 प्रतियोगिताएं आयोजित की जिसमें सांस्कृतिक शोभायात्रा, लोक ऑर्केस्ट्रा, शास्त्रीय नृत्य, चित्रकारी,पश्चिमी एकल, शास्त्रीय वाद्य, रंगोली, पश्चिमी वाद्य यंत्र शास्त्रीय वाद्य यंत्र,कार्टून, वन एक्ट प्ले, फोटोग्राफी, शास्त्रीय संगीत , पोस्टर ,मेहँदी, क्ले मॉडलिं , लोक नृत्य समूह गीत भारतीय, इंस्टालेशन शामिल थी।

प्रतिस्पर्द्वा में देश भर से 18 विश्वविद्यालय के दलों ने भाग लिया। जिसमें क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मू, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, उत्तराखंड, स्कास्ट, जम्मू, आईके गुजराल यूनिवर्सिटी, कपूरथला, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली, दून विश्वविद्यालय उत्तराखंड, एलपीयू जालंधर, जम्मू विश्वविद्यालय, एचपीयू शिमला, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, गडवासू लुधियाना, कश्मीर विश्वविद्यालय, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना, सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना, जीएनडीयू, अमृतसर, महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी भटींडा, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, डीवए0वी0जलांधर शामिल थे। लगभग आधे विश्वविद्यालय अपना खाता नहीं खोल पाए।

उत्तराखंड से दून विश्वविद्यालय ने तीन प्रतियोगिताएं में स्थान बनाने में सफल रहा। रासायनिक विषय की छात्रा स्नेहा कोठियाल और मास कम्युनिकेशन की छात्रा संजना ने वाद विवाद प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक झांकी दून विश्वविद्यालय चतुर्थ स्थान तथा फोटो ग्राफी में पांचवा स्थान प्राप्त किया । दून विश्वविद्यालय के जिन छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर के हुआ है उनकी प्रतियोगिता मार्च 2004 के अंतिम सप्ताह में बैंगलोर में होगी।

सूचना से दून विश्वविद्यालय में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि दून विश्वविद्यालय के छात्रों ने 18 यूनिवर्सिटी में महतस्थान प्राप्त करके पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है । निश्चित रूप से इस के परिणाम छात्रों के लिए संजीवनी रूपी प्रेरणा का कार्य करेगी जिसके सुखद दूरगामी परिणाम होंगे।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ एम० एस० मन्द्रवाल, प्रो० एच० सी० पुरोहित, डॉ चेतना पोखरियाल ( सांस्कृतिक सचिव), डॉ राजेश भट्ट अन्य अध्यापकों ने खुशी जाहिर की और छात्रों को बधाइयां प्रेषित की। इस सांस्कृतिक दल का नेतृत्व डॉ अजीत पंवार कौर और डॉ सोनू कौर ने किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *