नशा त्याग जीवन को स्वस्थ बनाये युवाः प्रो सुरेखा डंगवाल

नशा त्याग जीवन को स्वस्थ बनाये युवाः प्रो सुरेखा डंगवाल
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। युवा अपनी ा ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक दिशा में करें। नशा समेत तमाम नकारात्मक कृत्यों से दूर रहें। साथ ही नशे के खिलाफ समाज को तैयार करें।

ये कहना है दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल का। कुलपति प्रो. डंगवाल विश्वविद्यालय के ओपन एयर थिएटर में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए बोल रही थी।

उन्होंने ने कहा कि आज के युवा ऊर्जा से ओतप्रोत है उनको अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाते हुए नशे जैसे नकारात्मक कृत्यों से अपने आप को दूर रखना चाहिए और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर विधार्थियों ने नुक्कड़ नाटक श्नशा छोड़ो के माध्यम से छात्र छात्राओं को जागरूकता का संदेश दिया । काव्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट रचनाओं द्वारा छात्र छात्राओं ने नशा मुक्ति के संबंध में अपने उद्गार व्यक्त किए । गृह मंत्रालय के तत्वाधान में श्जिंदगी को हां और नशे को न कहेंश् अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को वि वि के कुलसचिव डॉक्टर मंगल सिंह मंद्रवाल द्वारा शपथ दिलाई गई ।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अजीत पंवार एवं डॉ राकेश भट्ट ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर रीना सिंह, छात्र समन्वय शौर्य, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर एचसी पुरोहित, प्रोफेसर आरपी ममगाई, डॉ हर्ष डोभाल , डॉ चेतना पोखरियाल, डॉ सुनीत नैथानी, डॉ आशीष सिन्हा, डॉ नितिन कुमार, डॉ संध्या सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *