ढालवाला भूमिगत ड्रेनेज बना क्षेत्र के लिए खतरा

ढालवाला भूमिगत ड्रेनेज बना क्षेत्र के लिए खतरा
Spread the love

नाले को ओपन करने की होने लगी है मांग

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। ढालवाला भूमिगत ड्रेनेज से मिली रोड पर अब जल भराव से हो रहा नुकसान भारी पड़ने लगा है। परिणाम लोग नाले को ओपन करने की मांग करने लगे हैं।

ढालवाला ड्रेनेज योजना स्वीकृति से लेकर निर्माण तक खासी चर्चा में रही। इसके तहत एक बड़े ओपन नाले को पाइप में डालकर भूमिगत किया। इससे गंगोत्री हाईवे से कैलाशगेट के पास तक क्षेत्र को नई रोड मिल गई।

नाले के किनारे स्थित जमीन और भवनांे की कीमत बढ़ गई। हालांकि नाले को भूमिगत करने के दुष्परिणामों को लेकर तब भी जागरूक लोग आशंका व्यक्त करते रहते थे। ये आशंका आखिरकार इस साल सच साबित हो गई।

भूमिगत ड्रेनेज एक तरह से जवाब दे दिया। अत्यधिक बारिश और जंगल से आई मिटटी, कचरे ने चैंबर को चोक कर दिया। घरांे में पानी घुसा और लोगों को रतजगा करना पड़ा। ये क्रम अभी भी जारी है।

अब बुजुर्ग और जानकार लोगों का कहना है कि गंगोत्री हाईवे से भूमिगत किया गया नाला खासा चौडा था। इसे अपेक्षाकृत कम चौड़ाई के पाइप में डाला गया। इससे रोड तो चौड़ी हुई मगर, ड्रेनेज सिकुड़ गया।

इसके दुष्परिणाम अब सामने आ रहे हैं। कहना है कि यदि नाला ओपन होता तो उसकी प्रॉपर सफाई भी संभव थी और बरसाती पानी आसानी से नाले के माध्यम से ड्रेन हो जाता। अब लोग मांग कर रहे हैं कि नालों को ओपन किया जाए। ताकि क्षेत्र को जल भराव की समस्या से दो चार न होना पड़े।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *