धूमधाम से मनाया गया गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ का सांस्कृति महोत्सव

धूमधाम से मनाया गया गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ का सांस्कृति महोत्सव
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ के सांस्कृतिक महोत्सव में छात्र/छात्राओं की प्रस्तुतियों में अनेकता में एकता की झलक देखने को मिली।

शुक्रवार को हुए सांस्कृतिक महोत्सव की शुरूआत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ हुई। स्वागत गान के साथ शुरू हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का क्रम देर तक चला।

एक-एक सांस्कृतिक प्रस्तुति ने लोगों का खूब मन मोहा। सांस्कृतिक महोत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा एकल गीत,एकल नृत्य, युगल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य आदि प्रस्तुतियों दी गई,जिसमें हिमाचली, जौनसारी, पंजाबी आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार नेहरा से अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ कृष्णा डबराल द्वारा महोत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत की। इससे पूर्व प्रोफेसर आर.एस. असवाल, प्रो. सुमिता श्रीवास्तव और प्रभारी प्रिंसिपल प्रो. प्रमोद कुमार नेहरा ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ किया।

अतिथियों ने छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर छात्र संघ के अध्यक्ष राजन महंत डॉ रजनी लसियाल, डॉक्टर बृजेश चौहान, डॉ मोनिका असवाल थे।

एकल गीत में सूरज, एकल नृत्य में रूपा,युगल नृत्य में प्रीति व संध्या एवम सामूहिक नृत्य में प्रीति एंड ग्रुप ने बाजी मारी। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कुलदीप कर रहे थे। ।

इस अवसर पर डॉक्टर दिनेश चंद्र,डॉक्टर विनीत कुमार, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ आलोक बिजलवान, डॉ दीपक धर्मशक्तु डॉक्टर रामचंद्र नौटियाल मोहनलाल शाह एवं स्वर्ण सिंह गुलेरिया एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *