केंद्रीय विवि के एसआरटी कैंपस बादशाहीथौल में नैक की मॉक ड्रिल

केंद्रीय विवि के एसआरटी कैंपस बादशाहीथौल में नैक की मॉक ड्रिल
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। हेमवती नंदन गढ़वाल कंेंद्रीय विश्वविद्यालय के बादशाहीथौल स्थित एसआरटी परिसर में नैक की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके तहत कॉलेज में नैक की मॉक ड्रिल की गई।

बुधवार को मॉक ड्रिल के सदस्यो द्वारा परिसर के विभिन्न विभागों पुस्तकालय क्रीडा, छात्रावास, गेस्ट हाउस, स्वास्थ्य चिकित्सा, आदि का भ्रमण कर तथा परिसर निदेशक एवं विभाग अध्यक्षों के प्रेजेंटेशन के आधार पर नेैक का मॉक ड्रिल संपन्न किया गया।

परिसर के निदेशक प्रोफेसर ए ए बौडाई द्वारा मॉक टीम के सदस्य प्रोफेसर राजाशेखर, प्रोफेसर दिलीप कुमार डोराहा, प्रोफेसर जे एस पचौरी के समक्ष अपना संपूर्ण प्रस्तुतीकरण किया जिस पर सदस्यों द्वारा विभिन्न सुझाव दिए गए साथी वाणिज्य संख्याएं के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर एसके शर्मा द्वारा विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय का प्रस्तुतीकरण किया गया।

विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्षों द्वारा अपना-अपना पिछले पांच सालों का अध्ययन अध्यापन ,शोध कार्य ,प्रशासन छात्र छात्रों का प्लेसमेंट ,विश्वविद्यालय के नवीन आयाम आदि प्रस्तुतीकरण किया गया। इस प्रस्तुतीकरण के आधार पर यूजीसी द्वारा गठित नैक टीम द्वारा विश्वविद्यालय को ग्रेड प्रदान किया जाता है।

मार्क दिल में विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए हुए विशेषज्ञों द्वारा परिसर का प्रशासन, खेल ,पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं ,चिकित्सा विभाग, छात्रावास, प्रयोगशाला, खेल के मैदान आदि का विस्तृत निरीक्षण किया गया और यह टीम विश्वविद्यालय में आगामी चार-पांच दिनों तक विश्वविद्यालय के विभिन्न परिश्रम का भ्रमण करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी ।

इस अवसर पर मॉक ड्रिल टीम के सदस्य प्रोफेसर राजशेखर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बनारस ,प्रोफेसर दिलीप कुमार दूराहा पांडिचेरी विश्वविद्यालय पांडिचेरी ,एवं प्रोफेसर जेपी पचौरी हिमालय विश्वविद्यालय देहरादून ,परिसरनिदेशक प्रोफेसर ए ए बौडाई ,पूर्व निदेशक प्रोफेसर आरसी रमोला ,प्रोफेसर पी डी सेमलटी,विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी के डायरेक्टर प्रोफेसर आरसी सुंदर्याल ,प्रोफेसर डीके शर्मा, प्रोफेसर डी एस बागड़ी, प्रोफेसर एन के अग्रवाल, प्रोफेसर सुनिता गोदियाल, प्रोफेसर गीताली पडियार,प्रोफेसर मनमोहन सिंह नेगी , डॉ ममता राणा, डॉक्टर के सी पेटवाल ,डॉक्टर विशाल गुलरिया, डॉक्टर एच एस बिष्ट ,डॉ शंकर लाल ,डॉक्टर यू एस नेगी ,डॉ अनूप सेमवाल ,डॉ पूरन लाल मीणा ,डॉ रविंद्र सिंह ,डॉ दिनेश नेगी ,दो अर्पणा सिंह डॉक्टर नीरज जोसी,छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, सचिव नम्रता मखलोगा,रमेश रतूडी,राजेंद्र सिंह कठैत,मुकेश कुमार ,उषा नेगी ,राकेश रमोला ,दिनेश ममगाई,अजय नेगी शाहिद सभी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *