सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को किया सम्मानित

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को किया सम्मानित
Spread the love

बाल विकास शिक्षण संस्थान की पहल

तीर्थ चेतना न्यूज

यमकेश्वर। पर्वतीय क्षेत्र में नौनिहालों की शैक्षिक उत्थान के लिए कटिबद्ध बाल विकास शिक्षण संस्थान, गैंडखाल द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर रहे छात्र/छात्राओं को संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।

23 जनवरी को ब्लॉक के 14 इंटर कॉलेज में कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों हेतु सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रत्येक विद्यालय के प्रथम, द्वितीय तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को संस्था द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।

बाल विकास शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अजय सिंघल ने छात्रों एवम् प्रधानाचार्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं से क्षेत्र के विद्यार्थियों में अपने आस पास हो रही गतिविधियों के प्रति जागरूकता पैदा करने में मदद मिलेगी साथ ही इस पूरी प्रक्रिया के दौरान शुचिता और पारदर्शिता का ध्यान रखा गया है।’

संस्था के ’सचिव चरण सिंह भण्डारी ने कहा की पहाड़ी क्षेत्रों में विद्यालयी शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को शहरी क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के समकक्ष तैयार किया जाना समय की मांग है, हमारी संस्था इस हेतु संकल्पित है और समय समय पर हम पहाड़ी क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए छात्रों को जागरूक करते रहेंगे।

हीराखाल इंटर कॉलेज से शिवानी ग्राम बुकण्डी प्रथम स्थान, आयुष जोशी ग्राम उड्डा द्वितीय स्थान और सचिन रावत ग्राम सिलसारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। बंचूरी इंटर कॉलेज से दीपक, बनचूरी गांव प्रथम साहिल , सार गांव द्वितीय राजवीर, रावत गांव, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इंटर कॉलेज गैण्डखाल में प्रथम स्थान कमान सिंह कक्षा 12 ,ग्राम नकुरची ने प्राप्त किय। द्वितीय स्थान मनजीत कक्षा 12 ग्राम धारी ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान किरन कक्षा 12 ग्राम कठूड बड़ा ने प्राप्त किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *