बाल गंगा महाविद्यालय घनसाली में मेरी माटी मेरा देश के तहत नाना कार्यक्रम

बाल गंगा महाविद्यालय घनसाली में मेरी माटी मेरा देश के तहत नाना कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

घनसाली। बाल गंगा महाविद्यालय, घनसाली में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नाना कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं और प्राध्यापकों ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।

कॉलेज के एनएसएस इकाई और नमामि गंगे प्रकोष्ठ के संयुक्त बैनर तले आयोजित कार्यक्रमों का शुभारंभ कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ बीसी उनियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ अमृत वाटिका का निर्माण किया गया।

प्रिंसिपल डा. उनियाल ने स्वयंसेवियों एवं छात्र छात्राओं को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई तथा स्वयंसेवियों एवं छात्र छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत गाए गए एवं अमर वीर शहीद बलिदानियों को याद करते हुए करबद्ध नमन किया गया। एनएसएस प्रभारी डॉ अर्चना कुनियाल ने मेरी माटी मेरे देश अभियान कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों से अवगत कराया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बी सी उनियाल ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ अर्चना कुनियाल, डॉ रेखा बहुगुणा, डॉ सरिता बहुगुणा, डॉ रीना पुरोहित, डॉ मुकेश नैथानी, डॉ बद्रीश बडोनी, डॉ सुनील रवाण, डॉ जयवीर सिंह फरस्वाण, डॉ पुरुषोत्तम नौटियाल सहित समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *