गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम
तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में नवीन शिक्षा नीति छमच-2020 तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दूसरा बैच प्रारम्भ करने के लिए नवीन छात्र/छात्राओं के लिए इंडक्शंस एंड ओरिएंटेशन (प्रेणा और अभिनियास )कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर प्राचार्या डॉक्टर गौरी सेवक ने महाविद्यालय के नवीन भवन के मीटिंग हॉल में नव प्रवेशार्थी छात्र/छात्राओं का स्वागत के साथ ही इंडक्शन एंड ओरिएंटेशन प्रोग्रान का आगाज़ किया। सर्वप्रथम चीफ प्रॉक्टर डॉ. दीपक राणा ने नव आगुंतक छात्र/ छात्राओं को ड्रेस कोड एवम कॉलेज के अनुशासन के बारे में अवगत कराया।
डॉ0प्रवीण ने पॉलिटिकल साइंस एवम एन एस एस एवम रोबर रेंजर की महत्ता के बारे विस्तारपूरक व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉव शीशपाल सिंह ने हिन्दी की उपयोगिता पर लेक्चर दिया। डॉ. मनोज ने वर्तमान में इतिहास की प्रासंगिता एवम नशा मुक्ति के संबंध व्याख्यान दिया।
लाइब्रेरी उपाध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार ने पुस्तकों के आवंटन, लाइब्रेरी की सदस्यता विषयक लेक्चर प्रस्तुत किया। इंडक्शन कम ओरिएंटेशन प्रोग्राम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्टूडेंट्स नियमित क्लासेज लें, समय समय पर एन एस एस एवं रोवर रेंजर एवम नशा मुक्ति कार्य क्रम में प्रतिभाग करें और नशे के विरुद्ध आवाज उठाए।
इंडक्शन एंड ओरियंटेशन प्रोग्राम के अवसर पर श्री सोहन सिंह, श्रीमती पूजा रानी, श्री कुलदीप सिंह संजय बढ़ानी एवम अंकित कुमार आदि मौजूद थे।