पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता डा. हरक सिंह रावत के ठिकानों पर विजिलेंस का छापे
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत के ठिकानों पर विजिलेंस के छापों की सूचना मिल रही है।
उल्लेखनीय है कॉर्बेट प्रकरण को लेकर विजिलेंस की टीम ने डा. रावत के बेटे के शंकरपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में छापा मारा। खबर लिखे जाने तक यहां छापे और इससे संबंधित प्रक्रिया जारी थी। इसके अलावा परिवार के एक पेट्रोल पंप पर भी छापे की सूचना मिल रही है।
विजिलेंस के छापे को लेकर जितने मुंह उतनी बातें भी हो रही हैं। हालांकि अभी तक विजिलेंस या किसी स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कॉर्बेट से संबंधित ये मामला विजलेंस के हल्द्वानी परिक्षेत्र का है।