डॉ. परविंदर कौशल बने भरसार विश्वविद्यालय के कुलपति’

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। डॉ. परविंदर कौशल, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय (भरसार) पौड़ी के नए कुलपति होंगे। राज्यपाल ले0ज0 (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दे दी।
डॉ. कौशल को अगले तीन वर्ष अथवा अधिवर्षता आयु पूर्ण होने जो भी पहले हो की अवधि तक विश्वविद्यालय के कुलपति रहेंगे। डॉ. कौशल इससे पूर्व डॉ. वाईएस परमार वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश एवं झारखंड के रांची स्थित बिरसा मुंडा कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति रह चुके हैं।
डॉ. कौशल यूनिवर्सिटी ऑफ नैंसी फ्रांस से पीएचडी की है। वर्ष 1989 में डॉ. कौशल को युवा साइंटिस्ट का राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिल चुका है। वह करीब 18 देशों का दौरा कर चुके हैं।