इंटर कॉलेज के 612 प्रवक्ताओं का तबादला, देखें सूची

देहरादून। शिक्षा विभाग ने राज्य के राजकीय इंटर कॉलेजों में तैनात 612 प्रवक्ताओं के तबादले किए हैं। सभी को 23 जुलाई तक बगैर प्रतिस्थानी का इंतजार किए ज्वाइन करना होगा।
आखिरकार लंबे होमवर्क के बाद प्रवक्ताओं की तबादला सूची जारी हो गई। तबादला कानून 2017 में निहीत व्यवस्थाओं के तहत करीब 612 प्रवक्ताओं के तबादले कि गए हैं। इसमें सामान्य शाखा में अनुरोध के आधार पर सबसे अधिक 300 तबादले हुए हैं। इस श्रेणी में महिला शाखा में 27 तबादले हुए हैं।
सामान्य शाखा में सुगम से दुर्गम 87 और महिला शाखा में 33, सामान्य शाखा में दुर्गम-सुगम में 133 और महिला शाखा में 35 प्रवक्ताओं के तबादले किए गए हैं।
कानून के मुताबिक हुए तबादला का अनुपालन यानि नई तैनाती स्थल पर 23 जुलाई को ज्वाइन करना होगा।