सपोर्ट टू प्री प्राइमरी के तहत अंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण शुरू

सपोर्ट टू प्री प्राइमरी के तहत अंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण शुरू
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। सपोर्ट टू प्री प्राइमरी कार्यक्रम के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के बालवाटिका के सन्दर्भ में प्रशिक्षण हेतु मुख्य सन्दर्भदाताओं का सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया।

एससीईआरटी के बैनर तले भोपालपानी स्थित भारत स्काउट एवं गाइड स्टेट कैम्पिंग सेंटर भोपालपानी गुरूवार को सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया। देहरादून में शुरु हो चुका है। एससीईआरटी के अपर निदेशक डॉ॰ आर॰डी॰ शर्मा ने इसका शुभारंभ किया।

इस मौकेपर उन्होंने कहा कि बाल्यावस्था में बच्चों का विकास बहुत तेजी से होता है। इस अवस्था में बच्चों के सम्पूर्ण विकास को बढ़ाने के लिए किये गये प्रयास भविष्य के लिए आधार शिला का कार्य करते है।

बाल्यावस्था में बच्चों के सर्वागींण विकास को ध्यान में रखते हुए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बुनियादी शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रुपरेखा तैयार की गई है। इसमें बच्चों के सर्वागींण विकास में समुदाय एवं अभिभावकों की भूमिका को भी समझाया गया है।

संयुक्त निदेशक, एस॰सी॰ई॰आर॰टी॰ उत्तराखण्ड आशारानी पैन्यूली ने कहा कि प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल के अन्तर्गत बच्चों के विकास से सम्बन्धित सभी पक्षों जैसे शारीरिक विकास भावनात्मक और बौद्धिक विकास के सुदृढीकरण पर बल दिया गया है।

उन्होनें प्रशिक्षण के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में प्राथमिक स्तर के शिक्षक महिला सशक्तीकरण विभाग के अधिकारी, पर्यवेक्षक और डायट के शिक्षक भाग ले रहे है, उनके द्वारा जिला स्तर पर द्वितीय चरण में प्रशिक्षण चलाया जाएगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में दिए गए निर्देशां के अनुरुप उत्तराखण्ड राज्य में 4457 आंगनवाड़ी कार्यकत्र्रियों का प्रशिक्षण चलाया जाना है। उप निदेशक, एस॰सी॰ई॰आर॰टी॰ उत्तराखण्ड श्रीमती किरन बहुखण्डी ने कहा कि इस प्रशिक्षण में खेल आधारित गतिविधियों पर बल दिया जाएगा।

इसमें आनंददायी वातावरण में प्रतिभागियों को सीखने के अवसर दिये जायेगें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम के समन्वयक अखिलेश डोभाल ने कहा कि प्रशिक्षण में विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों का भ्रमण किया जाएगा जिससे आंगनवाड़ी से जुड़ी हुई प्रशिक्षण आवश्यकता की पहचान की जा सके।

सहायक निदेशक, एस॰सी॰ई॰आर॰टी॰ उत्तराखण्ड श्रीमती अनिता द्विवेदी ने आशा व्यक्त की इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रारम्भिक शिक्षा के नामांकन, ठहराव एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा का उद्देश्य पूरा होगा। सात दिवसीय प्रशिक्षण में विशेषज्ञ के रुप में विभिन्न सत्रों में- अनिता द्विवेदी, डॉ॰ गंगा घुघत्याल, डॉ॰ दिनेश रतूड़ी, अनुज्ञा पैन्यूली, डॉ॰ उमेश चमोला, डॉ॰ आलोक प्रभा पाण्डेय, डॉ॰ कृष्णानन्द बिजल्वाण, अखिलेश डोभाल, डॉ॰ विजय रावत, मोनिका गौड, मनोज कुमार महार, मनीषा रावत, शाशि पोखरियाल, दीपिका पंवार अपने विचार व्यक्त करेंगे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *