श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में रामचरितमानस से प्रबंधन की शिक्षा एवं वित्तीय साक्षरता पर सेमिनार

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में रामचरितमानस से प्रबंधन की शिक्षा एवं वित्तीय साक्षरता पर सेमिनार
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय में रामचरितमानस से प्रबंधन की शिक्षा एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।

शुक्रवार को सेमिनार का का शुभारंभ परिसर निदेशकख् विज्ञान संकायाध्यक्ष , कला संकायाध्यक्ष ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इा इस मौके पर वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की संकायाध्यक्ष प्रो कंचन लता सिन्हा ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी सदैव अग्रसर होने और जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया।

प्रो0 वी0 पी0 श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला और अपने उदबोधन में कहा कि नियमित अध्यन और कड़ी मेहनत से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। रामचरितमानस से व्यक्तित्व विकास पर छात्रों को प्रेरणा दी।

वाणिज्य संकाय के शोधार्थी सौम्या कौशिक ने रामचरितमानस वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के विभागीय परिषद सत्र 2024 में प्रो0 वी0 के0 गुप्ता के संयोजकत्व में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें प्रद्योगिकी पर निर्भरता – छात्रों के लिए आवश्यकता या अनिवार्यता (पक्ष या विपक्ष ) विषय पर आयोजित हुई वाद- विवाद प्रतियोगता में मयंक कालरा (बी कॉम षष्ठम) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

समीक्षा उपाध्याय (एम कॉम चतुर्थ) ने द्वितीय, एवं मान्या राजपाल (एम कॉम द्वितीय) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिजिटल पोस्टर मेकिंग (विषय- विकसित भारत अभियान 2047) में प्रथम स्थान अंशिका सैनी (बी बी ए द्वितीय), द्वितीय स्थान सिमरन आहूजा (बी कॉम षष्ठम) और विवेक कुमार ओझा (बी बी ए द्वितीय) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कॉमर्स क्विज प्रतियोगिता में एम कॉम चतुर्थ की सृष्टि जोशी एवं मानवी मैठाणी ने प्रथम, पूनम पैन्युली (एम कॉम चतुर्थ) ने द्वितीय व अंशिका सैनी (बी बी ए द्वितीय), विनायक जगूड़ी (एम कॉम द्वितीय) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

तत्क्षण प्रतियोगिता में एम कॉम चतुर्थ सेमेस्टर से समीक्षा उपाध्याय ने प्रथम, मानवी मैठाणी ने द्वितीय और श्रुति कर्णवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विद्यार्थिओं को पुरुस्कृत किया गया और परिसर निदेशक महोदय ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका विभागाध्यक्ष गणित,विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र प्रो0 अटल बिहारी त्रिपाठी, एवं विभागाध्यक्ष संस्कृत प्रो0 पूनम पाठक ने निभाई। वाणिज्य परिषद के पदाधिकारिओं एवं कार्यकारिणी सदस्यों को पुरुस्कृत किया गया।
जिसमें एम कॉम चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा समीक्षा उपाध्याय अध्यक्ष ,एम कॉम द्वितीय सेमेस्टर का छात्र विनायक जगूड़ी उपाध्यक्ष, बी कॉम षष्ठम सेमेस्टर से गुंजन सचिव, एवं बी कॉम द्वितीय सेमस्टर के छात्र वंश को कोषाध्यक्ष चुना गया।

कार्यकारिणी सदस्यों में अभय वर्मा (एम कॉम चतुर्थ),श्रुति कर्णवाल (एम कॉम चतुर्थ), तुषार कुमार (बी कॉम षष्ठम), सिमरन आहूजा (बी कॉम षष्ठम), वेदांत रामपाल (बी कॉम द्वितीय) एवं संजू (बी बी ए द्वितीय) को पुरुस्कृत किया गया।

सामरोह में डा० डॉक्टर वंदना भंडारी ,डॉक्टर अर्जुन नेगी, डॉक्टर केदार सिंह बिष्ट,डॉक्टर वीना रयाल, चंद्रेश्वरी नेगी डॉ०हिमानी नौटियाल ,प्रो0 वी0 पी0 श्रीवास्तव, प्रो0 वी एन गुप्ता , प्रो0 वी0 के0 गुप्ता, प्रो0 सी0 एस0 नेगी (परीक्षा नियंत्रक ), प्रो0 धर्मेंद्र कुमार , प्रोफेसर संगीता मिश्रा ,प्रोफेसर हेमलता मिश्रा, प्रोफेसर पी.के.सिंह ,डॉ नीतिका अग्रवाल ( सह -संयोजिका संचालिका) , डॉ रीता खत्री, डॉ उर्वशी , डॉ गौरव रावत , डॉ लता पांडे , शिवांगी भाटिया एवं शोधार्थियों के सहयोग से परिषद के पुरुस्कार वितरण समारोह का सफल समापन किया गया ।।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *