गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मंगलौर में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय हिन्दी दिवस
तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज,मंगलौर के हिन्दी विभागीय परिषद् द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल रहे छात्र/छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मंगलौर के हिन्दी विभाग के प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ० राम भरोसे नेजानकारी देते हुए बताया कि पंडित श्री राम शर्मा के आशीर्वाद से शान्तिकुंज हरिद्वार के माध्यम से ’भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा’ जनपद हरिद्वार में प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है. और यह हर्ष की बात है कि गत वर्ष हमारे महाविद्यालय के लगभग 100 छात्र-छात्राओं द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। इसमें सफल रहे छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र बांटे गए।
बहरहाल, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शान्तिकुंज हरिद्वार से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के ज़िला हरिद्वार के संयोजक अचलेश अग्रवाल जी’ ’श्रीमती आशा अग्रवाल उपस्थित हुए। इस मौके पर अचलेश अग्रवाल द्वारा छात्रों को अपने उद्बोधन में कहा कि ष्अच्छे संस्कारों से ही हमारे जीवन का निर्माण होता है। संस्कार यदि शुद्ध होंगे तो हमारा जीवन बड़ा नहीं महान बनेगा। इस अवसर पर डॉ0 तीर्थ प्रकाश ने हिन्दी भाषा के विषय और हिन्दी के प्रसार प्रचार में किस तरह हम योगदान दे सकते हैं, इस पर विस्तार से अपनी बात कही।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्रिंसिपल ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में संस्कारों पर ध्यान देने के बारे मे बताया। इसके बाद प्राचार्य ने महाविद्यालय मे हिन्दी पखवाड़ा मनाये जाने पर हिन्दी विभाग को बधाई प्रेषित की और भविष्य मे इसी प्रकार हिन्दी विभाग मे कार्यक्रम होते रहें, इसके लिए शुभकामना प्रेषित की। इस अवसर पर कॉलेज के सभी प्राध्यापक उपस्थिति रहे।