राजकीय पेंशनर्स की मांग डोईवाला में खोली जाए सब ट्रेेजरी
तीर्थ चेतना न्यूज
डोईवाला। राजकीय पेंशनर्स संगठन की डोईवाला इकाई की बैठक में सरकार ने डोईवाला में सब ट्रेेजरी खोलने की मांग की गई।
सोमवार को आंगनवाड़ी केंद्र कान्हरवाला में हुई राजकीय पेंशनर्स संगठन की डोईवाला इकाई की बैठक में सेवानिवृत्त कर्मियों के विभिन्न मुददों पर चर्चा की गई। बैठक के माध्यम से समसस्याओं के निदान की मांग प्रशासन और शासन से की गई।
इसमें गोल्डन कार्ड में निशुल्क ओपीडी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।तथा डोईवाला में सब ट्रेेजरी तत्काल खोली जाय। ताकि इसका लाभ क्षेत्र में रह रहे राजकीय पेंशनर्स को मिल सकें। बैठक में तीन नए सदस्यों का जोरदार स्वागत किया गया। जिसमें मदन सिंह नेगी ग्राम्य विकास विभाग, सुभाष कृपाली व सत्यपाल सिंह रावत पुलिस विभाग में थे।
बैठक कीअध्यक्षता धर्म सिंह कृषाली ने की और संचालन यचिव सोहन सिंह नेगी ने किया।बैठक में धर्म सिंह कृषाली, सोहन सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह रौथाण, शिव सिंह कृषाली,बीर सिंह राठौड़, मंगता खान,भगवत शरण कोठरी, त्रिलोक सिंह पुंडीर, मनजीत सिंह सिंधवाल, जितेंद्र सिंह राठौर, सत्यपाल सिंह पुंडीर,रामेश्वर प्रसाद लखेड़ा आदि थे।