दीपक रावत और अजय जोशी के नाम रहा एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। आरआर बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट दीपक रावत और अजय जोशी के नाम रहा। प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया।
रविवार को गुमानीवाला स्थित स्पोर्ट्स एरीना के तत्वाधान में आर आर बैडमिंटन क्लब द्वारा एक दिवसीय 30 प्लस ग्रुप की डबल्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के आयोजक रोहन रावत ने बताया की कुल 15 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिनको चार ग्रुप में डिवाइड कर लीग बेसिस पर खिलाया गया प्रत्येक ग्रुप की टॉप टीम सेमीफाइनल में पहुंची।
पहला सेमीफाइनल तरुण रोहिल्ला/ मनोज शर्मा और अंकित नौटियाल/ नवीन जुगराण की टीम को हराकर जीता। दूसरा सेमीफाइनल दीपक रावत /अजय जोशी की जोड़ी ने अंकित रावत लक्की रौथान की टीम को हराकर जीता। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दीपक रावत/ अजय जोशी और तरुण रोहिल्ला /मनोज शर्मा की जोड़ी के बीच खेला गया यह मुकाबला दीपक और अजय की जोड़ी ने 23-21 ,21-13 से जीतकर फाइनल अपने नाम किया ।
प्रतियोगिता में तीसरा स्थान अंकित रावत और लक्की रौथान की जोड़ी ने प्राप्त किया विजेता खिलाड़ियों को यूपीसीएल के सहायक अभियंता अरविंद नेगी और समाजसेवी रोशन उपाध्याय ने पुरस्कृत किया । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रोहनित नेगी ,शुभम रावत, निशांत, आशीष बलूनी, पहल शर्मा , गुंजन, आस्था ने निभाई इस मौके पर रोहन रावत, अरुण भंडारी जितेंद्र बिष्ट, एम एस भंडारी ,राजेश रावत, ताजभर नेगी, लखविंदर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।