कौशलम हेतु राज्य संदर्भ समूह और संदर्भदाता प्रशिक्षण शुरू

कौशलम हेतु राज्य संदर्भ समूह और संदर्भदाता प्रशिक्षण शुरू
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। व्यवसायिक शिक्षा को स्कूल स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए लिए कौशलम कार्यक्रम हेतु राज्य संदर्भ समूह तथा संदर्भदाता प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया।

राज्य जनजातीय अनुसंधान सह सांस्कृतिक केंद्र एवं संग्रहालय में एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक आशा रानी पैन्यूली ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यवसायिक शिक्षा को धरातल पर लागू करने के लिए ये आवश्यक है कि बच्चों में उद्यमशील मानसिकता का विकास हो इसके लिए शिक्षकों को बच्चों कि रुचि को पहचान कर उन्हें अपनी रुचि से संबंधित उद्यम के लिए तैयार करना है। वर्तमान में बदलती हुई परस्थितियों में बच्चों में इक्कीसवीं सदी के कौशलों का विकास किया जाना आवश्यक है।

उपनिदेशक एस.सी. ई.आर. टी दिनेश शाह ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में व्यवसायिक शिक्षा को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। कौशल पाठ्यचर्या बच्चों को बचपन से ही व्यवसायिक शिक्षा की ओर उन्मुख करने की दृष्टि से उपयोगी है। उपनिदेशक एस.सी. ई.आर. टी किरण बहुखंडी ने कहा कौशलम् जीवन से जुड़ा शब्द है हमें बचपन से ही विषयों के चयन में बच्चों कि रुचि का ध्यान रखना चाहिए। शिक्षक का कर्तव्य है कि वह बच्चों में सीखने कि ललक पैदा करे तथा उनकी जिज्ञासाओं को जागृत करे।

हरीश मनवानी – नॉर्थ लीड ऑपरेशन- उद्यम लर्निंग फाउंडेशनने कहा कि असफलताओं के बीच कैसे धैर्य के साथ हम आगे बढ़ें इस बात की प्रेरणा बच्चों को प्रारंभ से ही दी जानी चाहिए उन्होंने कहा कि कौशलम् पाठ्यचर्या का मुख्य उद्देश्य वर्तमान बदलती हुई दौर के लिए बच्चों को तैयार करना है जिससे वह अपने रुचियों के आधार पर रोजगार के अवसरों की तलाश कर सकें।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेश खत्री प्रवक्ता एस.सी. ई.आर. टी ने कहा कि हम प्रायः शिक्षा को नौकरी प्राप्त करने का माध्यम मान लेते हैं इस धारणा को तोड़ा जाना चाहिए और बच्चों में बचपन से ही उद्यमी मानसिकता का विकास किया जाना चाहिए। कौशलम् कार्यक्रम बच्चों को उनके चारों और रोजगार की संभावनाओं को पहचान कर रोज़गार सृजन पर ज़ोर देता है।

सोहन नेगी प्रवक्ता एस.सी. ई.आर. टी ने कुछ उद्यमियों का उदहारण देते हुए बताया कि उन्होंने कई बार असफलता का सामना किया लेकिन वह लगातार संघर्ष करते रहे और अंत में उन्हें सफलता प्राप्त हुई। कार्यक्रम में उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के विशेषज्ञ दिनेश सिंह ने उपस्थित बच्चों तथा शिक्षकों के कौशलम् कार्यक्रम के बारे में विचार आमंत्रित किए।

इस सत्र में जी.आई.सी मियांवला, जी.आई.सी नथुवावाला, जी.जी. आई.सी कौलागढ़, जी.जी.आई.सी अजबपुर कलां, जी.आई.सी सहदेवपुर के शिक्षक और विद्यार्थियों ने कौशलम् कार्यक्रम के बारे में अपने अनुभव साझा किए। तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों में सुनील भट्ट , डा. राकेश गैरोला, नीलम पंवार, अखिलेश डोभाल, शुभ्रा सिंघल, डा. उमेश चमोला, डा. रमेश पंत, दिनेश चौहान, डा. दिनेश रतूड़ी, डा. मनोज कुमार शुक्ला, प्रिया गुसाईं, देवराज राणा, अनुज्ञा पैन्यूली, चेष्ठा शर्मा, नेहा, कीर्तिमान, हिमानी, तनुज, ममता, आलोक मास्टर ट्रेनर के रूप में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों तथा डाइट के विशेषज्ञों के द्वारा जिला स्तर प्रशिक्षण चलाया जाएगा।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *