राजकीय शिक्षक संघ की शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में कई मांगों पर बनीं सहमति

राजकीय शिक्षक संघ की शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में कई मांगों पर बनीं सहमति
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ की शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के साथ हुई बहुप्रतिक्षित बैठक में शिक्षकों की विभिन्न परंपरागत मांगों पर सहमति बनीं। इसमें प्रमोशन की मांग प्रमुख रूप से शाामिल थी।

शुक्रवार को स्कूली शिक्षा निदेशालय में शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के साथ हुई बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली समेत कार्यकारिणी के अन्य सदस्य, मंडल और जिला इकाइयों के पदाधिकारियों ने शिरकत की।
करीब तीन घंटे चली बैठक मंे राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली ने बिंदुवार मांग पत्र को मजबूती और तथ्यों के साथ शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव के सामने रखा।

इसमें एल टी से प्रवक्ता पदों पर शीघ्र पदोन्नति पर सहमति बनी। इस संबंध में कोर्ट गए शिक्षकों के साथ पांच अगस्त को बातचीत से 15 दिनों में पदोन्नति की का सकेगी। एक अक्टूबर 2005 से पूर्व एक ही विज्ञप्ति और एनपीएस से अच्छादित सभी अध्यापकों को वचे का लाभ देने में निर्णय हुआ कि एक विज्ञप्ति से छूटे पुरानी पेंशन के अध्यापकों को शामिल क्या जायेगा जिसमें कार्यवाही गतिमान है।

पूर्व में दे यात्रा अवकाश को बहुत जल्द बहाल किया जायेगा। अंतरमंडलीय ट्रांसफर के लिए एक बार के खोला जायेगा परन्तु सेनिरोयरिटी नही दी जाएगी। स्थानातारण व पदोन्नति में पदस्थपना काउंसलिंग के माध्यम से करने की सैद्धांतिक सहमति बनी।
वरिष्ठ कनिष्ठ वेतन विसंगति को जल्द दूर करने केलिए सभी को जनवरी 2006 में एक वेतनवृद्धि की बात हुई है जिसे परीक्षण के लिए वित्त विभाग को भेजा जाएगा तथा राजाग्या 150 को निरस्त किया जाएगा।

स्वतः सत्रांत लाभ दिया जाएगा व प्रवक्ताओं केलिए स्थायीकरण आवेदन का सरलीकरण किया जाएगा। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को पुनः उत्तराखंड बोर्ड में लाने के लिए मंत्री जी ने सहमति प्रदान की है। इसके लिए प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। महिलाओं को पूर्व की भांति सीसीएल देने के लिए अन्य विभागों की तरह नियम को लागू किया जाएगा।

माता पिता की मृत्यु पर 15 दिन का अवकाश देने पर सहमति और इन छुट्टियों की भरपाई अन्य माध्यम (जैसे सीएल और एसएल)से किए जाने की शासन ने बात कही है। प्रशासनिक संवर्ग के पदों पर शैक्षिक संवर्ग के द्वारा भरे जानें के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा और अन्य राज्यों में चल रही व्यवथा का परीक्षण करके लागू किया जाएगा।

मासिक परीक्षा से पठन पाठन पर हो रहे व्यवधान को हटाने के लिए सिर्फ चार मासिक परीक्षा आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की गई। प्राथमिक शिक्षा से आए अध्यापकों को चयन या प्रोन्नत में पूर्व सेवा का लाभ के लिए सहमति सचिव ने दी है परंतु वरिष्ठता का लाभ नही दिया जाएगा।

प्रत्येक विद्यालय में संस्कृत व गृहविज्ञान के पदों के सृजन की मांग मंत्री जी द्वारा सराही गई जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने प्रधानाचार्य पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति की बात पर विचार करने का भरोसा दिया गया।
विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुसार पदों के सृजन और व्यवस्था पर सहमति। शिक्षा सत्र शुरू होनेंसे पूर्व छात्रों को किताबें देने की मांग पर मंत्री जी ने अधिकारियों को अभी से काम पर लगने को कहा। विज्ञान की पुस्तकें हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में देने की मांग पर अगले सत्र में कार्यवाही की बात हुई।

सचिव शिक्षा रविनाथ रमन ने प्रांतीय अध्यक्ष और मंत्री को सभी मांगों के संबंधित पत्रों और अभिलेखों को प्रस्तुत करने का अनुरोध किया ताकि उन पर तुरंत कार्यवाही की जा सके। शिक्षा मंत्री ने कहा हर तीन माह में इसी तरह की बैठक आयोजित की जाएगी तथा जनपद के पदाधिकारियों को भी सुना जायेगा तथा हर माह प्रांतीय अध्यक्ष व मेरे से बैठक कर मांगों की स्टेटस पर चर्चा की जाएगी।’

कहा कि प्रत्येक माह जनपद में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी करने की अपील की जिसमे विधायक या मंत्रियों को शामिल करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी। राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे कार्यक्रमों जैसे शिक्षा समागम को एक वर्ष में एक बार करने की बात कही जिसमे केंद्रीय मंत्री या मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

220 दिन विद्यालय में प्रत्येक सत्र में पठन पाठन हो 10 दिन के ग्रीष्म या शीत अवकाश में कटौती करके अतिवृष्टि के समय समायोजित किए जाने की बात माननीय मंत्री ने कही।

बैठक में सचिव शिक्षा, महानेदशक शिक्षा बंसीधर तिवारी,निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसरी, निदेशक प्राथमिक, निदेशक आर्ट,वित्त नियंत्रक ,सभी विभागीय अधिकारी प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ,प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली, उपाध्यक्ष राम कुमार चौधरी,सयुँक्त मंत्री जगदीश बिस्ट,कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, मीडिया प्रभारी प्रणय बहुगुणा, सोशल मीडिया प्रभारी राजमोहन सिंह रावत, गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल,गढ़वाल मण्डल मंत्री हेमंत पैन्यूली,कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष विजय गोस्वामी, मण्डल मंत्री कैलाश डोलिया ,देहरादून अध्यक्ष कुलदीप कंडारी , देहरादून मंत्री अर्जुन सिंह ,रुद्रप्रयाग ज़िला अध्यक् नरेश भट्ट मंत्री आलोक रौथन,जनपद चमोली अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, मंत्री प्रकाश चौहान, पौडी ज़िला अध्यक्ष बलराज गुसाईं , मंत्री बीजेंद्र नेगी ,टिहरी ज़िला अध्यक्ष दिलबर रावत मंत्री बुद्धि भट्ट,हरिद्वार ज़िला अध्यक्ष हरेंद्र सैनी, मंत्री रवींद्र रौड़,ऊधम सिंह नगर अध्यक्ष दीपक शर्मा ,मंत्री राजकुमुद पाठक,पिथौरागढ़ ज़िला मंत्री प्रवीण रावल ,चम्पावत ज़िला अध्यक्ष जगदीश अधिकारी मंत्री इंदीवर जोशी,नैनीताल ज़िला अध्यक्ष विवेक पांडेय मंत्री नमिता पाठक,अलमोड़ा ज़िला अध्यक्ष भारतेन्दु जोशी,मंत्रीभूपाल सिंह,बागेश्वर ज़िला अध्यक्ष गोपाल पंत मंत्री गोपाल मेहता, उत्तरकाशी अध्यक्ष अतोल महर , मंत्री बलवंत असवाल उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *