राजकीय शिक्षक संघ ने फूंकी प्रिंसिपल पद पर सीमित भर्ती विज्ञप्ति की प्रति

राजकीय शिक्षक संघ ने फूंकी प्रिंसिपल पद पर सीमित भर्ती विज्ञप्ति की प्रति
Spread the love

निरस्त नहीं हुई विज्ञप्ति तो बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन का बहिष्कार

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। शिक्षकों के प्रमोशन के बजाए प्रिंसिपल पद पर सीमित भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी होने से नाराज शिक्षकों ने विज्ञप्ति की प्रतियां फूंकी। साथ ही चेतावनी दी कि इसे निरस्त नहीं किया गया तो बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन का विरोध किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि शासन के अधियाचन के आधार पर लोक सेवा आयोग ने इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के 692 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है।

इससे राज्य के सरकारी शिक्षक खासे नाराज हैं। बुधवार को राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय पर विज्ञप्ति की प्रतियां फूंकी। राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली के नेतृत्व में जुटे शिक्षको ंने दो टूक कहा कि ये विज्ञप्ति शिक्षकों के साथ अन्याय है।

सरकार से मांग की कि विज्ञप्ति को तत्काल निरस्त किया जाए। ऐसा न होने पर शिक्षक आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। साथ ही कहा कि बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन का बहिष्कार करने से भी नहीं हिचकिचाएंगे।

इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण, मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, महामंत्री हेमंत पैन्यूली, संगठन मंत्री मदन लाल शाह, देहरादून के जिलाध्यक्ष कुलदीप भंडारी, मंत्री अर्जुन पंवार, राकेश गैरोला, अनिल राणा, हेमंत कठैत आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *