गवर्नमेंट पीजी कॉलेज रायपुर में कौशल विकास कार्यक्रम

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज रायपुर में कौशल विकास कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर में कौशल विकास के तहत छात्र/छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमंे रोजगार के लिए मौजूदा दौर के लिए जरूरी कौशल विकास के बारे मंें विस्तार से जानकारी दी गई।

उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड तथा आई .बी .एम एडूनेट के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 10 अगस्त गुरूवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, माल देवता रायपुर में करियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस समिति के द्वारा एक दिवसीय ऑफ़लाइन कौशल विकास इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र छात्राओं को वर्तमान समय की माँग के अनुरूप रोज़गार हेतु तैयार करना था। वर्तमान समय में सामान्य शिक्षा के साथ साथ कौशल विकास से परिपूर्ण छात्र छात्राओं के लिए रोज़गार की अधिक संभावना है। ,इसलिए टेक्निकल एंड सॉफ़्ट स्किल्स क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करने ,प्रभावशाली रिज़्यूमे तैयार करने ,साक्षात्कार हेतु तैयारी ,टीमवर्क आदि विषयों के संदर्भ में जानकारी प्रदान करने के लिए एडूनेट फ़ाउंडेशन के सीनियर मैनेजर श्री सुबोध कुमार चौधरी ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को आई.बी.एम. स्किल्स बिल्ड प्लेटफ़ॉर्म के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कॉलेज 40 छात्र छात्राओं द्वारा उक्त प्लेटफ़ॉर्म के अंतर्गत स्वयं को पंजीकृत कराया गया ।इसी क्रम में छात्र छात्राओं को कौशल विकास हेतु तैयार करने के लिए वर्तमान समय में उपयोगी विभिन्न सर्टिफ़िकेट कोर्स जैसे साइबर सिक्योरिटी ,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा डाटा साइंस के विषय में भी श्री सुबोध कुमार द्वारा जानकारी प्रदान की गई ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 65 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया ।प्राचार्य महाविद्यालय प्रो. वंदना शर्मा द्वारा अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप इस प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रम छात्र छात्राओं के संवर्द्धन के लिए बहुत उपयोगी है ,जिससे प्रत्येक छात्र अपनी शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात रोज़गार को प्राप्त कर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकेगा ।

विषय विशेषज्ञ सुबोध कुमार चौधरी को हार्दिक धन्यवाद देते हुए प्राचार्य महोदया ने कहा आपके द्वारा कौशल विकास हेतु दी गई सारगर्भित जानकारी छात्र छात्राओं के भविष्य के लिए अवश्य ही उपयोगी सिद्ध होगी ।

इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. वंदना शर्मा ने कहा कि कौशल विकास समय की मांग है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के लिए लाभप्रद होंगे। कार्यक्रम संयोजक प्रोफ़ेसर पूजा कुकरेती एवं सदस्यों डॉ.आशुतोष मिश्रा , डॉ .दयाधर दीक्षित डॉ.रीना को कार्यक्रम की सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रमों को करने के लिए अभिप्रेरित किया । इस मौके पर सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे। 

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *