दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल को उत्तराखंड गौरव सम्मान

दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल को उत्तराखंड गौरव सम्मान
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। उच्च शिक्षा के क्षे़त्र में उल्लेखनीय कायों के लिए दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल को उत्तराखंड गौरव सम्मान से नवाजा गया।

ाुधवार को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में दून सिटिजन काउंसिल ने दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल को उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें उक्त सम्मान केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के हााथों दिया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल भारतीय ज्ञान परंपरा एवं साहित्य के क्षेत्र में पिछले कई दशकों से अध्यनरत है। कुलपति के रूप में पिछले लगभग तीन वर्षों से उच्च शिक्षा के सभी आयामों जिसमें शिक्षण, शोध, प्रसार तथा नवाचार आदि के नित- रोज नए-नए प्रयोग के लिए शिक्षकों को प्रेरित करती है।जिससे विद्यार्थियों को सीखने की प्रेरणा मिले और विश्वविद्यालय में शिक्षक व शोध का बेहतर वातावरण बन सके।

इस दिशा में उन्होंने कई निर्णय लिए हैं जिनका आने वाले दिनों में विद्यार्थियों व शिक्षकों को लाभ मिलेगा और विश्वविद्यालय शैक्षणिक गुणवत्ता की दिशा में स्थापित होगा । ज्ञात हो कि शिक्षा जगत में इनकी उल्लेखनीय उपलब्धियां के कारण पिछले डेढ़ वर्षों से राज्य सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता ड्राफ्ट कमेटी के सदस्य के रूप में काफी सक्रिय रूप से अपनी भूमिका अदा कर रही है जिसका लाभ आने वाले दिनों में देश व समाज के सामने आएगा।

इस अवसर पर उन्होंने आयोजन मंडल तथा दून सिटीजन काउंसिल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह काउंसिल उत्तराखंड के विकास एवं समाज के कल्याण के लिए निरंतर समर्पित भाव से कार्यरत है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *