राज्य के सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल पद के लिए निकली भर्ती
कोर्ट जाएगा राजकीय शिक्षक संघः राम सिंह चौहान
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राज्य के एलटी/प्रवक्ता पद पर काम कर रहे शिक्षकों के प्रमोशन से प्रिंसिपल बनने की संभावना पर 50 प्रतिशत तुषार पात हो गया। वजह शासन के अधियाचन के आधार पर लोक सेवा आयोग ने इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल के कुल रिक्त पद के 50 प्रतिशत पदों पर विभागीय परीक्षा हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित कर दिए हैं।
राजकीय शिक्षक संघ के तमाम विरोध के बावजूद आखिरकार सरकार ने प्रिंसिपल के 50 प्रतिशत पदों को भर्ती के माध्यम से भरने की दिशा में कदम उठा दिया हैं। लोक सेवा आयोग ने कुल 692 पदों 624 सामान्य/68 महिला पदों पर विज्ञप्ति जारी की है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन अप्रैल है। इसमें हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पद पर दो साल की सेवा, प्रवक्ता पद पर 10 साल की सेवा को आर्हता माना गया है। आयु सीमा 50 वर्ष रखी गई है।
बहरहाल, आयोग से भर्ती निकलते ही राजकीय शिक्षक संघ ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने इसे शिक्षकों के साथ संस्थागत अन्याय बताया। उन्होंने कहा कि इसको लेकर संघ कोर्ट की शरण में जाएगा। कहा कि इससे पैदा होने वाली पेचदगियों से कई बार विभागीय अधिकारियों और शासन के अवगत करा चुके हैं।