धूमधाम से मनाया गया निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी का अलंकरण समारोह

धूमधाम से मनाया गया निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी का अलंकरण समारोह
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी का अलंकरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के चारों सदनों के कप्तान और छात्र सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

शनिवार को महंत बाबा राम सिंह महाराज की कृपा एवं संत जोध सिंह महाराज के सानिध्य में विद्यालय का अलंकरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश कुमार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनका और विशिष्ट अतिथि श्रीमती महिमा वर्मा का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। दीप प्रज्वलन और मूल मंत्र- गायत्री मंत्र की मधुर ध्वनि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

विद्यालय की छात्राओं ने गुरबाणी शब्द मेरे साहिब तूश्……. के माध्यम से ईश्वर का स्मरण किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ सुश्री सुनीता शर्मा के स्वागत भाषण के पश्चात विद्यालय की छात्रा आशा पैन्यूली ने नेतृत्व क्षमता पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

विद्यालय कोर ग्रुप ने लक्ष्य न ओझल होने पाए…. सामूहिक गान गाकर नवनिर्वाचित छात्र सदस्यों को अपने लक्ष्य और कर्तव्य के प्रति सचेत किया । विद्यालय के वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक दिनेश पैन्यूली के मार्गदर्शन में नव निर्वाचित सदस्यों की परेड कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।

छात्रों के सुंदर- संतुलित सामूहिक श्कदमतालश् ने सैन्य परेड का- सा आभास कराते हुए सबको रोमांच से भर दिया ।इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ सुनीता शर्मा ने चारों सदनों प्रह्लाद, श्रवण लव, कुश के नवनिर्वाचित कप्तान और छात्र सदस्यों को अपने दायित्व और कर्तव्य की शपथ दिलवाई ।

कार्यक्रम में छात्र प्रतिनिधियों के वरिष्ठ वर्ग में स्कूल कप्तान करण शाही, मानसी तिवारी, खेल कप्तान अमन रमोला वंशिका कंडवाल और कनिष्ठ वर्ग में स्कूल कप्तान आराध्य सेमवाल, सृजना रिमाल तथा चारों सदनों के कप्तान निखिल वर्मा, भरत राणा, दिया बिष्ट, आकाश ध्यानी, ( वरिष्ठ वर्ग ) रिशिता रावत, अक्षिता त्रिपाठी, अनुष्का भंडारी, अनुष्का बिष्ट ( कनिष्ठ वर्ग ) साहित्य कप्तान वरिष्ठ वर्ग में इशिका प्रजापति एवं अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों आंचल असवाल, गुरबाणी कौर, दीपक सैनी, साक्षी नौटियाल, शौर्य राणा, रिचा गौड़, शगुन रावत, हर्ष कश्यप, प्राची तोमर, प्रिंस मंडल,वंश कश्यप, अंकुश राणा, अंश सिंह, हेमा शर्मा,आयुष कुमार, आयुष रयाल आदि को मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल श्री सुरेश कुमार जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती महिमा वर्मा जी ने अलंकृत कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने एक नेता ( लीडर ) के कर्तव्यों, आदर्श एवं गुणों पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के अनुशासन, कार्यप्रणाली व कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। विद्यालय के संचालक श्रद्धेय संत श्री जोध सिंह जी महाराज ने मुख्य अतिथि को सपत्नीक सम्मान स्वरूप विद्यालय का स्मृति चिन्ह व सिरोपा भेंट किया साथ ही आगंतुक सभी गणमान्य अतिथियों को अपने आशीर्वाद के रूप में सिरोपा भेंट किया ।

इस अवसर पर सम्मानित अतिथि सरदार कुलदीप सिंह कलरा (करनाल), फिल्म स्क्रिप्ट राइटर ऋषि कुमार, सरदार दर्शन सिंह ,सरदार प्यारा सिंह , सरदार मंजीत सिंह , एडवोकेट अभिषेक प्रभाकर, महेंद्र सिंह, डॉ अजय शर्मा ( जी एम एन ई आई ), अनिल किंगर, प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्ण स्वामी, निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृत पाल ढंग, समन्वयक सोहन सिंह कैंतूरा, विनोद बिजलवान, समस्त शिक्षक गण एवम स्टॉफ उपस्थित थे । कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की मेधावी छात्राओं कुमारी खुशी सेमवाल एवं कुमारी सिमरन जेठुरी ने किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *