एमकेपी पीजी कॉलेज देहरादून मतदाता दिवस पर निबंध प्रतियोगिता

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। एमकेपी पीजी कॉलेज में मतदाता दिवस पर लोकतंत्र में मतदान की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
बुधवार को एमकेपी पीजी कॉलेज के हिन्दी विभाग के बैनर तले तले मतदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डा. अलका मोहन ने लोकतंत्र में मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। बताया कि आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए 13 सालों से मतदान दिवस मनाया जा रहा है।
इस मौकेपर लोकतंत्र में मतदान की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कॉलेज की छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
साथ ही लोकतंत्र में मतदान की भूमिका को अहम बताया। छात्राओं ने मतदान दिवस पर वोट जैसा कुछ नहीं, हम वोट जरूर डालेंगे का संकल्प लिया। इस मौके पर डा. पूनम सिंह समेत कॉलेज की बीए और एमए हिन्दी विषय की छात्राएं मौजूद रही।