देहरादून में एलटी शिक्षक निलंबित
देहरादून। छात्रा के साथ दुर्व्यवहार के मामले में जिले के कालसी ब्लॉक स्थित एक स्कूल के एलटी शिक्षकों नियुक्ति प्राधिकारी ने बीईओ और सीईओ की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
कालसी ब्लॉक के गवर्नमेंट हाई स्कूल ठकरासाधार की एक छात्रों ने स्कूल के शिक्षक विनोद कुमार पाल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। इसको लेकर क्षेत्र में लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी।
इस आरोप में पुलिस ने संबंधित शिक्षक को गिरफतार कर लिया है। इस संबंध खंड शिक्षाधिकारी कालसी और सीईओ की रिपोर्ट पर मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
निलंबन के दौरान वो एडी माध्यमिक कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।