गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में भ्रष्टाचार का विरोध एवं घरेलू हिंसा पर संगोष्ठी
तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में भ्रष्टाचार का विरोध एवं घरेलू हिंसा पर अंतरविषयक संगोष्ठी आयोजित की गई।
संगोष्ठी का सुभारंभ कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आर्थिक हो या किसी अन्य प्रकार का भ्रष्टाचार इससे समाज और राष्ट्र की तरक्की प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए लोगों को आगे आना चाहिए।
घरेलू हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यद्यपि आज विभिन्न माध्यमों के द्वारा घरेलू हिंसा पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। बावजूद इसके महिलाओं को मानसिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त होना अपरिहार्य है। इस मौके पर विषयवार प्रतिभागियो के विचारों का सूक्ष्म परीक्षण करने के लिए निर्णायक मण्डल का गठन किया गया।
निर्णायक समिति के रिपोर्ट के अनुसार राजनीतिक विभाग का प्रतिनिधित्व कर गायत्री एवं इतिहास विभाग की ओर से आकृति एवं मीना ने क्रमशरू प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ- शैफाली शुक्ला ने महिला उत्पीडन निवारण पर अपने संबोधन में निवारण के विभिन्न आयामों से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर डॉव प्रवीन डा. शीश पाल एवं डॉ. मनोज कुमार सोहन सिंह एवं श्रीमती पूजा रानी मौजूद रहे।