क्या उत्तराखंड में भी बहाल होगा एलटी जीव विज्ञान का पद
ऋषिकेश। क्या उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी एलटी जीव विज्ञान का पद बहाल होगा। इस पर अभी शिक्षकों में ठीक वैसी ही चुप्पी है जैसे पद को समाप्त करने के वक्त थी।
सीबीएसई की माला जपते-जपते राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग में वर्ष 1999 में एलटी जीव विज्ञान का पद समाप्त कर दिया था। सरकार/विभाग के इस निर्णय से स्नातक बायो ग्रुप वाले छात्र/छात्राओं को बीएड के बाद खासी दिक्कतें हुई। उनके शिक्षक बनने के चांस बेहद कम हो गए।
स्कूलों को भी इस व्यवस्था से खासी परेशानी हुई और हो रही हैं। यूपी में भी ऐसा ही हुआ। करीब 25 सालों के बाद उत्तर प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग ने चुपके से एलटी जीवविज्ञान के पद बहाल कर दिया। करीब साढ़े तीन हजार एलटी के पदों में 50 पद जीव विज्ञान के भी हैं।
स्नातक बायो ग्रुप वाले छात्र यूपी सरकार के इस निर्णय से खुश हैं। अब सवाल उठ रहा है कि अधिकांश काम/निर्णयों में यूपी को फॉलो करने वाली उत्तराखंड सरकार भी एलटी जीव विज्ञान के पद को बहाल करेगी।
इस मामले में अभी राज्य के शिक्षकों के स्तर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। शिक्षक ठीक उसी तरह से चुप हैं जैसे पद समाप्त होने के वक्त चुप रहे थे।