उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी के घर विजिलेंस के छापे
देहरादून। उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी डा. राम विलास यादव के देहरादून और लखनऊ स्थित आवास पर उत्तराखंड विजिलेंस की टीम ने छापे मारे। इसके अलावा भी कुछ अन्य ठिकानों पर भी छापा पड़ने की सूचना है।
राज्य के अपर सचिव समाज कल्याण के पद पर तैनात डा. राम विलास यादव पर आय से अधिक संपत्ति का यूपी में केस चल रहा है। यादव एलडीए के सचिव भी रही। 2017 में यूपी में भाजपा की सरकार के तेवरों को भांप यादव 2018-19 में उत्तराखंड आ गए थे।
उत्तराखंड में यादव पर कई गंभीर आरोप रहे हैं। छात्रवृत्ति से संबंधित मामलों को लेकर भी कई बातें सामने आती रही हैं। बहरहाल, अब उन पर शिकंजा कसने लगा है। उत्तराखंड विजिलेंस ने शनिवार को उनके देहरादून और लखनऊ स्थित आवास पर एक साथ छापे मारे।
सूचना ये भी है कि कई अन्य ठिकानों पर भी छापे मारे गए है। इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं। सवाल ये है कि यहां छापेमारी तक ही बात सीमित रहेगी कि भ्रष्टाचार कड़ा एक्शन भी होगा।