हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को नैक से ए ग्रेड

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को नैक से ए ग्रेड
Spread the love

छह-आठ जून को हुआ था विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों का नैक इंस्पेक्शन

तीर्थ चेतना न्यूज

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंदीय विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक के इंस्पेक्शन में ए ग्रेड आंका गया। नैक की टीम ने छह-आठ जून को विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों का इंस्पेक्शन किया था।

छह-आठ जून को नैक की टीम ने विश्वविद्यालय के श्रीनगर, पौड़ी और टिहरी परिसर का निरीक्षण किया था। निरीक्षण मेें टीम ने तीनों परिसरों की एक-एक व्यवस्था को देखा और परखा। छात्र/छात्राओं से भी नैक की टीम रूबरू हुई थी।

विभिन्न सालों में हुए नैक इंस्पेक्शन में विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं और शैक्षणिक स्तर में सुधार हुआ है। 2003 में विश्वविद्यालय को बी प्लस 2016 में सम्पादित द्वितीय चक्र में ‘ए ग्रेड मिला था। पूर्व में मिले ग्रेड के मुकाबले इस बार नैक मूल्यांकन के मानक 70 प्रतिशत मात्रात्मक मैट्रिक्स व शेष नैक पियर टीम द्वारा स्थलीय गुणात्मक सूक्ष्म समीक्षा आधारित होने एवं मूल्यांकन की नवीन उच्चतम बेंचमार्किंग मानक होने के कारण यह नैक मूल्यांकन विश्वविद्यालय के लिए एक गुणात्मक चुनौती थी तथापि विश्वविद्यालय द्वारा ‘ए ग्रेड विश्वविद्यालय’ की मान्यता प्राप्त करना एक उपलब्धि है।

नैक पियर टीम द्वारा विश्वविद्यालय के स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त विश्वविद्यालय के आधारभूत ढांचे के साथ ही समस्त परिसरों एवं विभागों के कुशल प्रबन्धन की प्रशंसा की गयी है। पियर टीम द्वारा परिसरों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों, अपेक्षित संसाधनों की कमी एवं एक ही केन्द्रीय विश्वविद्यालय प्रशासनिक ढांचेे के अन्तर्गत कई परिसरों के प्रबंधन की कठिनाइयों के बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा नैक गुणवत्ता मानकों की पूर्ति सुनिश्चित किये जाने को भी उपलब्धि के रूप में इंगित किया गया।

विश्वविद्यालय द्वारा ‘ए ग्रेड विश्वविद्यालय’ की मान्यता प्राप्त करने के उपरान्त समस्त प्राध्यापकों एवं अधिकारियों की समीक्षा बैठक आहुत कर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो॰ अन्नपूर्णा नौटियाल द्वारा नैक मूल्यांकन के दौरान शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा किये गये अनथक प्रयासों की प्रशंसा की गयी।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *