गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनिः हिंदी पत्रकारिता दिवस पर निबंध प्रतियोगिता
मनीषा और नेहा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
तीर्थ चेतना न्यूज
अगस्त्यमुनि। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, अगस्त्यमुनि के हिंदी विभाग के बैनर तले हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
सोमवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर कॉलेज के हिंदी विभागीय परिषद द्वारा ’’हिन्दी पत्रकारिता दिवस’’ के उपलक्ष्य में ’’हिंदी पत्रकारिता का वर्तमान स्वरूप एवं सम्भावनाएं’’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
30 मई, 1826 ई० में प्रकाशित हिंदी का पहला समाचार पत्र ’उदन्त मार्तंड’ से लेकर अब तक हिंदी पत्रकारिता में समयानुसार परिवर्तन, वर्तमान स्वरूप एवं सम्भावनाओं पर विद्यार्थियों ने निबन्ध के माध्यम से विस्तारपूर्वक विचार प्रकट किए ।
नवीन तकनीकी माध्यम, ज्ञान – विज्ञान में वृद्धि एवं वर्तमान संचार क्रांति से निसंदेह मीडिया का बहुमुखीकरण हुआ, जिस कारण आज हिंदी पत्रकारिता न सिर्फ खबरों तक सीमित है, अपितु विभिन्न राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक धरातल पर गहन वैचारिक पृष्ठभूमि का आधार बन गयी है, किंतु कभी-कभी व्यावसायिक लाभ एवं सस्ती लोकप्रियता के कारण पत्रकारिता का वास्तविक स्वरूप खण्डित हो जाता है, इस पर भी प्रतिभागियों के द्वारा चिंतन किया गया।
प्रतियोगिता में स्नातक स्तर पर मनीषा ने प्रथम, निधि रावत ने द्वितीय स्थान तथा मीनाक्षी नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नातकोत्तर स्तर पर नेहा ने प्रथम स्थान, दीक्षा ने द्वितीय स्थान तथा शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य प्रो० पुष्पा नेगी के निर्देशन में हिन्दी विभाग के प्राध्यापकों डॉ० निधि छाबड़ा, डॉ० ममता थपलियाल, डॉ० कृष्णा राणा एवं डॉ० शशिबाला रावत द्वारा किया गया।