सृष्टि संवेदना करूकमलांजलि का चतुर्थ स्थापनोत्सव संपन्न
गीत मंजरी में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने जमाया रंग
तीर्थ चेतना न्यूज
अहमदाबाद। सृष्टि संवेदना करूकमलांजलि का चतुर्थ स्थापनोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर गीत मंजरी के स्टूडियो में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने काव्य पाठ के माध्यम से खूब रंग जमाया।
गीत मंजरी स्टूडियो में आयोजित सृष्टि संवेदना करूकमलांजलि के चतुर्थ स्थापनोत्सव के तहत आयोजित कवि सम्मेलन में कवि/ कवियत्रियों ने अपनी रचानाओं के माध्यम से समाज और व्यवस्था पर तंज कसे। उपस्थिति लोगों ने कवियों की रचनाओं का खूब लुत्फ उठाया।
रेनु शर्मा श्रद्धा, नलिनी शर्मा कृष्ण, हृदयेश सिंह, नरेंद्र राजपुरोहित और जैमिन रावल ने काव्य रचना प्रस्तुत की। निजता चतुर्वेदी के संयोजकत्व में आयोजित कवि सम्मेलन की अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्त चंद्र ने की और संचालन पंकज चतुर्वेदी सृष्टि ने किया।