गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जयहरीखाल में साप्ताहिक व्याख्यानमाला का शुभारंभ
तीर्थ चेतना न्यूज
जयहरीखाल। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जयहरीखाल में जी 20 के आलोक में साप्ताहिक व्याख्यानमाला का शुभारंभ हो गया। पहले दिन कॉलेज के भूगोल विभाग के बैनरत ले जलवायु परिवर्तन, आयाम और परिणाम पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
सोमवार को साप्ताहिक व्याख्यानमाला का कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. एलआर राजवंशी ने शुभारंभ किया। उन्होंने साप्ताहिक व्याख्यानमाला के विषय/ उददेश्य के साथ ही जी 20 के आलोक में कि जा रहे आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने भारत की अध्यक्षता में जी 20 के देश में हो रहे आयोजनों पर प्रकाश डाला।
कहा कि इसी को लेकर आयोजित व्याख्यानमाला छात्र/छात्राओं को जी 20 और इसके कार्य प्रणाली को समझने में मदद करेंगे। कॉलेज के भूगोल विभाग द्वारा “जलवायु परिवर्तन, आयाम और परिणाम” विषय पर डॉ. अर्चना नौटियाल द्वारा व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत जलवायु परिवर्तन के कारण उसके परिणामों से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया गया।
इस मौके पर डा. अर्चना नौटियाल ने कहा कि वैश्विक जलवायु परिवर्तन को रोकने एवं पर्यावरण संवर्धन में भारत की अहम भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया कि बड़ी आबादी, अधिक जरूरतें और पर्यावरण संरक्षण के परंपरागत तरीकों के अनुसरण से भारत इस दिशा में महत्वपूर्ण रोल प्ले कर रहा है।
कार्यक्रम के अन्त में छात्र- छात्राओं की जिज्ञासा तथा प्रश्नों का उत्तर दिया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. कृतिका, डॉ. शिप्रा, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. भगवती पंत, डॉ. उमेश ध्यानी, डॉ. अजय रावत आदि उपस्थित थे।